Happy Hug Day 2023: हग डे पर रोमांटिक मैसेज के साथ अपने पार्टनर को दें प्यार की झप्पी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1567939

Happy Hug Day 2023: हग डे पर रोमांटिक मैसेज के साथ अपने पार्टनर को दें प्यार की झप्पी

Happy Hug Day 2023 Wishes: कोई कहे इसे जादू की झप्पी, कोई कहे इसे प्यार. मौका है खूबसूरत, आ गले लग जा मेरे यार. ऐसे ही चुनिंदा संदेश भेजकर अपने पार्टनर को दें प्यार की झप्पी.

Happy Hug Day 2023: हग डे पर रोमांटिक मैसेज के साथ अपने पार्टनर को दें प्यार की झप्पी

Happy Hug Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन वीक के छठें दिन हग डे (Hug Day) मनाया जाता है. कपल इस दिन जादू की झप्पी देकर अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं. प्यार में आपकी छोटी-छोटी चीजें आपके पार्टनर को बेहद स्पेशल फील करा सकती हैं. आज के आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ प्यार भरी विशेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेज कर Hug Day को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं. 

1. कोई कहे इसे जादू की झप्पी, कोई कहे इसे प्यार.
मौका है खूबसूरत, आ गले लग जा मेरे यार.
Happy Hug Day My Love!

2. बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो
Happy Hug Day My Love!

3. देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं
Happy Hug Day My Love!

4. एक बार तो मुझे सीने लगा ले, अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले.
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की, आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले
Happy Hug Day My Love!

5. अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो, सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो.
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए, आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो.
Happy Hug Day My Love!

6. हमको हमी से चुरा लो, दिल में कही तुम छुपा लो.
हम अकेले हो न जाएं दूर तुमसे, पास आओ गले से लगा लो.
Happy Hug Day My Love!

7. रोमियो ने जैसे जूलिएट को
लैला ने जैसे मजनू को
हीर ने जैसे रांझा को
लगाया था गले प्रिय
तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो.
Happy Hug Day My Love!

8. मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है
जो ईश्वर ने मुझे दिया है.
और मैं जीवन भर के लिए अपना
एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा.
Happy Hug Day My Love!

9. सुना है… हग डे पर,
अपने प्यार से गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है,
तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने.
Happy Hug Day My Love!

10. कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के माध्यम से 
व्यक्त करने के लिए गले लगाना बेहतर है.
Happy Hug Day My Love!

Trending news