Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के मौके पर अपने परिजनों और दोस्तों को ये खास SMS करें Whatsapp
Advertisement

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के मौके पर अपने परिजनों और दोस्तों को ये खास SMS करें Whatsapp

हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी  मनाई जाती है. इस दिन देशभर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. यह त्योहार को वसंत की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. बसंत पंचमी के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार को इन खास संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दें. 1.

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के मौके पर अपने परिजनों और दोस्तों को ये खास SMS करें Whatsapp

Basant Panchami Wishes 2023: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी  मनाई जाती है. इस दिन देशभर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. यह त्योहार को वसंत की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. बसंत पंचमी के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार को इन खास संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दें.

1. तू स्वर की दाता है, तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझे ही नवाते शीष हे शारदा मैया, दे अपना आशीष.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

2. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग. 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन घर में लेकर आएंगे ये सामान तो खुल जाएंगे किस्मत के ताले

 

3. वीणा लेकर हाथ, सरस्वती हो आपके साथ, 
मिले मां का आशीर्वाद,  हर दिन हो आपके मुबारक
सरस्वती पूजा का ये दिन और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं.

4. बसंत के आगमन से सराबोर मन,
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

5. फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणें, 
खुशियों की बहार, चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार, 
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार.

6. मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले खुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा ऐ दोस्त
जिंदगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी मुबारक हो आपको.

7. बहारों में बहार मीठा मौसम मीठी बसंत,
 रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
 तुम साथ हो तो है इस जिंदगी का है और ही रंग.
हैप्पी बसंत पंचमी 2023

Trending news