Gurugram Crime News: चरित्र पर था शक तो दूसरी पत्नी की हत्या कर झारखंड में कर ली तीसरी शादी, जानें अनट्रेस केस कैसे पहुंचा अंजाम तक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1913948

Gurugram Crime News: चरित्र पर था शक तो दूसरी पत्नी की हत्या कर झारखंड में कर ली तीसरी शादी, जानें अनट्रेस केस कैसे पहुंचा अंजाम तक

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के सदर थाना इलाके में महिला की हत्या के छह साल बाद पुलिस ने सुलझाया केस. पुलिस ने आरोपी पति को झारखंड से गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है और इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द ही हिरासत में लेगी. 

 

Gurugram Crime News: चरित्र पर था शक तो दूसरी पत्नी की हत्या कर झारखंड में कर ली तीसरी शादी, जानें अनट्रेस केस कैसे पहुंचा अंजाम तक
Gurugram Crime News: गुरुग्राम के सदर थाना इलाके में महिला की हत्या के ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने छह साल बाद सुलझा दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद आरोपी झारखंड में ई रिक्शा चला रहा था. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी के साथ वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी. 
 
अनट्रेस केस फिर से जांच 
दरअसल, 9 फरवरी 2017 को सदर थाना पुलिस को गांव घासोली में ड्रेन के पास एक महिला का शव मिला था और इस महिला की पहचान नहीं हो पाई थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी. मामले में मृतक महिला की पहचान न होने के कारण केस को अनट्रेस करके बंद कर दिया गया था. इसके बाद हाल ही में शुरू हुई पुलिस की जनसुनवाई के दौरान सदर थाना पुलिस के सामने यह मामला आया जिसमें सदर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया. 
 
 
 
महिला सहकर्मी से की थी शादी
मामले की जांच के दौरान सामने आया कि मृतक महिला एक कंपनी में सफाई कर्मचारी थी, जो इसी कंपनी में हाउस कीपिंग का काम करने वाले रंग बहादुर यादव के साथ रहती थी. दोनों ने शादी कर ली थी और रंग बहादुर को शक हुआ कि उसकी पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत करती है. इसी शक में उसने अपनी पत्नी अनीता की हत्या कर दी और शव को अपने साथियों के साथ मिलकर घासोली के ड्रेन में डाल दिया था.
 
क्राइम के तार झारखंड से जुड़े
पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी रंग बहादुर यादव को झारखंड से पकड़ा है. यहां आरोपी ने तीसरी शादी की हुई थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गुरुग्राम अदालत में पेश किया गया है जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाकर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
Input- yogesh kumar