PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ सकती है 17वीं किस्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2271168

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ सकती है 17वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment: आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की जा सकती है. 

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ सकती है 17वीं किस्त

 

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की जा सकती है. 17वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से PM किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसानों के खाते में केंद्र सरकार द्वारा हर 4 महीने में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 16 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Bank Holiday in June 2024: जून महीने में भी है छुट्टियों की भरमार, जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

फरवरी में मिली 16वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी 2014 को महाराष्ट्र से PM किसान योजना की 16वीं किस्त जारी की थी, जिसका फायदा देशभर के लगभग 9 करोड़ किसानों को मिला. 16वीं किस्त में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी. अब किसान बेसब्री से 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 

जून महीने में जारी हो सकती है 17वीं किस्त
जून महीने में देशभर में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा और किसान अपने खेती-बाड़ी के काम में जुट जाएंगे. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से जून महीने के आखिरी तक PM किसान योजना का 16वीं किस्त जारी की जा सकती है. 

 PM किसान योजना की 17वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य है. अगर आपने अब तक e-KYC नहीं कराया है तो तुरंत करा लें वरना आपकी 17वीं किस्त रुक सकती है. 

 ई-केवाईसी की प्रोसेस
-पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 
-सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें. 
-सबमिट पर क्लिक करें. 
-आपका केवाईसी हो गया.  

बेनेफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
-PM किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/. पर जाएं. 
-फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन के तहत 'नो योर स्टेटस' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-स्थिति चेक करने के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा भर दें.
-अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी, इसे चेक करें. 

 

Trending news