Money Astrology: पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो तुरंत छोड़ दें पर्स से जुड़ी ये गलतियां
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1732878

Money Astrology: पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो तुरंत छोड़ दें पर्स से जुड़ी ये गलतियां

Money Savings Tips: न्यूमेरोलॉजी के मुताबिक किसी से गिफ्ट में मिला पर्स आपके लिए ज्यादा सही होता है. ध्यान रहे कि अगर कोई आपको गिफ्ट में पर्स दे रहा है तो उसे यूं ही खाली न दे. नोट डालकर मिला पर्स आपकी पैसों से जुड़ी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है. 

Money Astrology: पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो तुरंत छोड़ दें पर्स से जुड़ी ये गलतियां

Money Saving Tips: क्या आप हमेशा पैसे की कमी से जूझते रहते हैं. अनायास आपकी इनकम और खर्च बढ़ गए हैं और आपकी सेविंग्स किसी न किसी वजह से खत्म हो जाती है तो हो सकता है कि इसके पीछे की एक वजह आपका पर्स भी हो सकता है. हम सभी चाहते हैं कि उन्हें ऐसे हालात का सामना न करना पड़े. इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका पर्स कैसा होना चाहिए. पर्स में ऐसी कौन सी चीजें है जो बिलकुल भी नहीं रखनी चाहिए या ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिसे हमेशा पर्स में रखने से आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.  

पर्स खुद खरीदने से बचें. न्यूमेरोलॉजी के मुताबिक किसी से गिफ्ट में मिला पर्स आपके लिए ज्यादा सही होता है. ध्यान रहे कि अगर कोई आपको गिफ्ट में पर्स दे रहा है तो उसे यूं ही खाली न दे. नोट डालकर मिला पर्स आपकी पैसों से जुड़ी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है. 

आइये अब ये जान लेते हैं कि पर्स से जुड़ी उन बातों के बारे में, जिन पर हम ध्यान नहीं देते या इससे जुड़े प्रभावों के बारे में जानते नहीं.

क्या नहीं करना चाहिए 
• कटा-फटा पर्स यूज नहीं करना चाहिए. हर साल पर्स को बदल देना चाहिए. हो सके तो नए वर्ष की शुरुआत, दीवाली के त्योहार या अपने बर्थडे पर पुराना पर्स बदल देना चाहिए. 
• पर्स को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. हफ्ते या 10 दिन में पर्स को साफ कर लेना चाहिए. 
• पर्स को हमेशा अलमारी में या एक निश्चित जगह पर रखना चाहिए. इसे लापरवाही से या यूं ही इधर-उधर न छोड़ें. इसके अलावा पर्स को कभी खाली नहीं रखना चाहिए. 

• पर्स को कभी जूठे हाथों से नहीं छूना चाहिए. साथ ही ध्यान रहे कि पर्स में कोई पुराना बिल, रसीद या गैरजरूरी कागज न हो. 
• पर्स में कोई अश्लील सामग्री, खाने की चीजें या दवाएं न रखें। इसके अलावा चाकू, नुकीली चीज या चाबियां न रखें. 
• किसी भी मृत व्यक्ति की फोटो पर्स में नहीं रखनी चाहिए, फिर चाहे वह कितना ही प्रिय क्यों न हो. 
• पर्स में कटे-फटे नोट या कोई भी फटी पुरानी चीजें नहीं रखनी चाहिए. बैंक नोट को कभी मोड़कर नहीं रखना चाहिए. 
पर्स में नोट और सिक्के अलग-अलग रखने चाहिए. पैसे और क्रेडिट कार्ड साथ-साथ नहीं रखना चाहिए.

पर्स में कौन सी चीज रखने से मिलता है लाभ 
• गुलाब का परफ्यूम लगाकर 10, 20, 50 और 100 रुपये का एक-एक नोट पर्स में रखना चाहिए. 
• पूर्णिमा के दिन चावल के 21 दाने पूजकर लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रखें. 
• दो कमल गट्टे भी रख सकते हैं. 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र भी रखने चाहिए. 
• अगर आप पर कर्ज ज्यादा हो तो पर्स में दो इलायची और दो लौंग रखें. 

डिस्क्लेमर: ये टिप्स सामान्य जानकारी और न्यूमेरोलॉजी के मुताबिक लिए गए हैं. इनके किसी भी अच्छे बुरे प्रभाव की पुष्टि ज़ी मीडिया नहीं करता.