Haryana Govt Job Alert: अगले 4 महीनों में ग्रुप C और D समेत अन्य विभागों में भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, मनोहर लाल ने की घोषणा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1709811

Haryana Govt Job Alert: अगले 4 महीनों में ग्रुप C और D समेत अन्य विभागों में भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, मनोहर लाल ने की घोषणा

Haryana Government Jobs: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में अगले चार महीनों में ग्रुप सी और डी के साथ-साथ शिक्षा और पुलिस आदि विभागों में 65 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है. 

Haryana Govt Job Alert: अगले 4 महीनों में ग्रुप C और D समेत अन्य विभागों में भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, मनोहर लाल ने की घोषणा

Haryana Government: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम कई दिनों से चला रहा है. इसी कड़ी में आज म हेंद्रगढ़ जिला के गांव निजामपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से पिछले साढ़े 8 सालों के दौरान सरकार के कामकाज का फीडबैक लिया.

मनोहर सरकार की नीतियों को लगातार मिल रहा जनसमर्थन
साथ ही वहां उन्होंने जब यह पूछा कि उनकी सरकार का कौन सा काम आपको अच्छा लगा तो बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार पहचान पत्र से अपने आप राशन कार्ड और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनना, भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था और मेरिट पर भर्ती आदि को लेकर सरकार की प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें: Currency Exchange: अगर ATM से निकल आए कटे-फटे नोट तो न हो परेशान, बैंक में इन तरीकों से बदलें

 

65 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होगी शुरू
इसी दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को 1 लाख 4 हजार सरकारी नौकरी मिली है. अगले चार महीनों में ग्रुप सी और डी के साथ-साथ शिक्षा और पुलिस आदि विभागों में 65 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 

9 गांवों में पानी की समस्या दूर करने के लिए 34 करोड़ की योजना
साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के आखिरी छोर पर राजस्थान की सीमा से लगते निजामपुर समेत क्षेत्र के 9 गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 34 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी देने की घोषणा की. इस योजना के तहत 5 और 4 गांव के दो ग्रुप बनाकर धनचौली माइनर और हसनपुर डिस्ट्रीब्यूटरी से लिंक बनाकर क्षेत्र में पानी के 10 से 12 स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे और पाइप के माध्यम से किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा

Trending news