Delhi GST Collection: बृजेश गोयल ने बताया कि वैट के दौरान जहां दिल्ली में करीब 3 लाख व्यापारी रजिस्टर्ड थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 8 लाख के करीब हो गई है. सीटीआई महासचिव विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होने से व्यापारी और ग्राहकों की आवाजाही आसान हुई है.
Trending Photos
Delhi GST Collection: मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में दिल्ली के जीएसटी कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल से जून की अवधि में 8028.91 करोड़ रुपये जीएसटी का कलेक्शन हुआ है. 2018-19 की पहली तिमाही में 4419.71 करोड़ रुपये जीएसटी वसूला गया था. वहीं अब इस वित्त वर्ष में 8028.91 से ज्यादा की जीएसटी कलेक्शन हुआ है.
CTI उत्साहित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) भी जीएसटी के बढ़ते आंकड़ों से उत्साहित है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में कारोबार करने का माहौल पहले के मुकाबले काफी सुधरा है, व्यापार बढ़ा है. दिल्ली ही नहीं आसपास के शहरों समेत देशभर के खरीददार राष्ट्रीय राजधानी में आकर परचेजिंग कर रहे हैं.
8 लाख से अधिक व्यापारियों से जीएसटी कलेक्शन हुआ
बृजेश गोयल ने बताया कि वैट के दौरान जहां दिल्ली में करीब 3 लाख व्यापारी रजिस्टर्ड थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 8 लाख के करीब हो गई है. सीटीआई महासचिव विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होने से व्यापारी और ग्राहकों की आवाजाही आसान हुई है. मार्केट में इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल की सरकारआई है, तब से दिल्ली सरकार के अधिकारी विशेष मामलों को छोड़कर मार्केट में रेड डालने नहीं जाते. ट्रेडर्स भयमुक्त होकर बिजनेस कर रहे हैं. अब व्यापारियों को भी मालूम है कि टैक्स भरेंगे, तो भ्रष्टाचार में पैसा नहीं जाएगा. अब जीएसटी से मिला पैसा जनकल्याण नीतियों में खर्च हो रहा है.
रिकॉर्ड कलेक्शन
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में GST कलेक्शन साल 2018-19 में 4419.71 करोड़, 2019-20 में 4668.23 करोड़, 2020-21 में 2474.78 करोड़, साल 2021-22 में 4014.78 करोड़, 2022-23 में 6985.05 करोड़, इसके साथ ही साल 2023-24 में 8028.91 करोड़ का कलेक्शन हुआ है.