June Bank Holiday 2023: जून में 12 दिन न ही बदले और न ही जमा होंगे बैंकों में 2000 के नोट, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट
Advertisement

June Bank Holiday 2023: जून में 12 दिन न ही बदले और न ही जमा होंगे बैंकों में 2000 के नोट, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

June Bank Holidays 2023: जून के महीने में बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं, इसलिए अगर आप भी 2000 हजार के नोटों को जमा या बदलवाना चाहते हैं तो इन 12 दिनों को अपने ध्यान में जरूर रखें. 

June Bank Holiday 2023: जून में 12 दिन न ही बदले और न ही जमा होंगे बैंकों में 2000 के नोट, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays in June 2023: बैंकों की छुट्टी की लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ जारी कर जाती है. जून 2023 में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. बता दें कि जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं तो अपने कामों को उसी हिसाब से निपाएं. वहीं केंद्र सरकार की ओर से 2000 हजार के नोट भी बंद कर दिए गए हैं. जिनको बैंक में जमा कराने और बदलने के आदेश दिए गए हैं, 30 सिंतबर की आखिरी तारीख हैं. वहीं अगर आप जून के महीने में बैंक जाने की सोच रहे हैं तो इस लिस्ट पर जरूर ध्यान दें. 

जून में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक 
आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टी हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है. आरबीआई के मुताबिक हर बैंक में साप्ताहिक छुट्टी यानी रविवार और दूसरा और चौथे शानिवार की छुट्टी रहती है. यह छुट्टी पूरे देश में मान्य होती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि जून के महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, जिससे की आप अपने जरूरी काम उसी के हिसाब से करें और किसी काम में देरी न हो. 

जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे यानी इन दिनों बैंक में सभी तरह के काम नहीं होंगे. जून 4, 10, 11, 15, 18, 20, 24, 25, 26, 28, 29, 30 को बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढें: PPF Investment: इस सरकारी स्कीम में 6 हजार से शुरू करें इन्वेस्टमेंट मिलेंगे 19 लाख रुपये

जून में इस दिन रहेंगे बैंक बंद (June 2023 Bank Holidays List)

4 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
10 जून 2023- दूसरे शानिवार की छुट्टी
11 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
15 जून 2023- वीरवार, राजा संक्रांति के दिन (इस दिन ओडिशा और मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)
18 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
20 जून 2023- शानिवार, रथ यात्रा की छुट्टी (इस दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंक रहेंगे बंद)
24 जून 2023- बुधवार, महीने की चौथा शानिवार 
25 जून 2023-  रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
26 जून 2023-  सोमवार, खर्ची पूजा की छुट्टी (इस दिन त्रिपुरा में बैंक रहेंगे बंद)
28 जून 2023- बुधवार, ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल में बैंक रहेंहे बंद)
29 जून 2023- वीरवार, ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन देशभर में बैंक में रहेंगे)
30 जून 2023- शुक्रवार, रीमा-ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन मिजोरम औप ओडिशा में बैंक रहेंगे बंद

Trending news