ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर की 4 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1201128

ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर की 4 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त

अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में 27 मई को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर ने आरोपी गैंगस्टर देवेंद्र चंदेला की 4 करोड़ की संपत्ति दर्ज करने का आदेश दिया था.

ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर की 4 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त

बलराम पाण्डेय/ग्रेटर नोएडा: अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में 27 मई को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर ने आरोपी गैंगस्टर देवेंद्र चंदेला की 4 करोड़ की संपत्ति दर्ज करने का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें: सीएम ने सिरसा को दी 570 करोड़ रुपये की सौगात, बोले- अब कुआं प्यासे के पास जाएगा

इसके बाद पुलिस ने गिरधरपुर सुनारसी निवासी देवेंद्र की संपत्ति जब्त कर ली. आज यह कार्रवाई बादलपुर थाना पुलिस ने एसीपी-2, सेंट्रल नोएडा के नेतृत्व में की गई. जब्त की गई संपत्ति में छपरौला दादरी स्थित कई प्लाट, फॉर्च्यूनर गाड़ी आदि शामिल है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी देवेंद्र ने अपने अन्य साथियों- रविंद्र चंदेला, जितेंद्र चंदेला, सतेंद्र चंदेला, धर्मेंद्र चंदेला, भोपाल, महिपाल उर्फ अल्लू, अमरजीत बंसल के साथ मिलकर थाना बादलपुर के ग्राम गिरधरपुर में दिनदहाड़े भरी पंचायत में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था.

WATCH LIVE TV

Trending news