Greater Noida News: राजा को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2551715

Greater Noida News: राजा को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

Greater Noida Crime News: सोमवार शाम को थाना नॉलेज पार्क पुलिस झट्टा रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी. उसकी दौरान मोटरसाइकिल से संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. 

Greater Noida News: राजा को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क थाना पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. बदमाश लूट के मामले में फरार चल रहा था, उसपर 25000 का इनाम घोषित था.

सोमवार शाम को थाना नॉलेज पार्क पुलिस झट्टा रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी. उसकी दौरान मोटरसाइकिल से संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान राजा उर्फ मुकेश निवासी ग्राम चादोंक थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर के रूप में हुई. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन व थाना बादलपुर क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल स्पलेन्डर, 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किया. 

ये भी पढ़ें: Greater Noida: दोस्त के कहने पर युवक का कत्ल, मुठभेड़ के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को राजा उर्फ मुकेश ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक अपाचे मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद यह लोग भाग गए थे.जिनका एक साथी जीतू को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ दिनांक 27 अक्टूबर को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मगर राजा लगातार फरार चल रहा था, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी का एक साथी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है. मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

INPUT: BHUPESH PRATAP