Ghaziabad: एलिवेटेड रोड पर लगे CCTv के बदमाशों ने काटी तार, 10 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर
Advertisement

Ghaziabad: एलिवेटेड रोड पर लगे CCTv के बदमाशों ने काटी तार, 10 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

रील बनाने के शौकीन और हुड़दंगियों के कारण गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड गाजियाबाद पुलिस के लिए अक्सर मुसीबत का सबब बनती हुई दिखाई दी है. इस बार खबर रील बनाने या हुड़दंगइयों की नहीं है.

Ghaziabad: एलिवेटेड रोड पर लगे CCTv के बदमाशों ने काटी तार, 10 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

गाजियाबाद: रील बनाने के शौकीन और हुड़दंगियों के कारण गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड गाजियाबाद पुलिस के लिए अक्सर मुसीबत का सबब बनती हुई दिखाई दी है. इस बार खबर रील बनाने या हुड़दंगइयों की नहीं है. इस बार इस एलिवेटेड रोड पर लगे कैमरों के तार कटने के कारण 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

एलिवेटेड रोड पर हुड़दंगियों के चलते निगरानी के लिए अभी से 10 तारीख को 45 से अधिक जगह कैमरे लगाए गए थे और उसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया था. कंट्रोल रूम के उद्घाटन को महज एक हफ्ता ही बीता था कि 16 तारीख में कैमरों ने काम करना बंद कर दिया. पहले पुलिसकर्मियों ने यह समझा हवा या मौसम खराब के कारण सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं. जब काफी देर तक कैमरों ने काम नहीं किया तो टेक्नीशियन को बुलाकर जांच कराई गई तब जांच में पता चला कि एलिवेटेड रोड के कैमरों में लगाई गई वायर 27 जगह से कट गई है.

ये भी पढ़ें: Sonipat: Murthal टोल पर हुआ हंगामा, नायब सैनी की टोलकर्मियों ने रोकी गाड़ी, 3 पर मामला दर्ज

एलिवेटेड रोड पर 45 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम गाजियाबाद के उद्यमियों की मदद से कराया गया था, जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस पर थी. अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन न करने के कारण 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अब सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग दोबारा से सही कराई जा रही है और 5 टीमों का गठन कर इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति की तलाश गाजियाबाद पुलिस कर रही है. 

Input: पियुष गौर 

Trending news