Ghaziabad Crime: करोड़ों की संपत्ति ऐंठने के लिए लड़की को बनाया लव जिहाद का शिकार, डायरी में लिख आपबीती किया सुसाइड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2564355

Ghaziabad Crime: करोड़ों की संपत्ति ऐंठने के लिए लड़की को बनाया लव जिहाद का शिकार, डायरी में लिख आपबीती किया सुसाइड

गाजियाबाद में थाना कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर लव जिहाद का मामला आया सामने. जहां करोड़ों रुपए की संपत्ति के लालच में युवती को लव जिहाद का शिकार बनाया गया. लड़की के नाम लगभग 20 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जिसे अपने नाम करने का दवाब डालता था.

Ghaziabad Crime: करोड़ों की संपत्ति ऐंठने के लिए लड़की को बनाया लव जिहाद का शिकार, डायरी में लिख आपबीती किया सुसाइड

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में थाना कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर लव जिहाद का मामला आया सामने. जहां करोड़ों रुपए की संपत्ति के लालच में युवती को लव जिहाद का शिकार बनाया गया. लड़की के नाम लगभग 20 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जिसे अपने नाम करने का दवाब डालता था. मौलवी से ट्यूशन दिलाकर इस्लाम धर्म सिखाया जाता था. लव जिहाद की शिकार युवती ने खुद को आग लगाकर 11  दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी.

दिल्ली शाहदरा के रहने वाले फराज नाम के युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर लव जिहाद का शिकार बनाया. सालों तक लड़की को लव जिहाद के जाल में फंसा कर शोषण और ब्लैकमेलिंग करता रहा. मंकी ड्रग का नशा कराकर लड़की से संबंध बनाता था. लाखों रुपए की रकम ऐंठने के बावजूद भी करोड़ों रुपए की संपत्ति और पिता के नाम की प्रॉपर्टी के लिए  हिंदू लड़की का उत्पीड़न करता रहा. 

जब लड़की के पितान ने अपनी बेटी को नमाज पढ़ते देख तो ब्रेन स्ट्रोक आया था. युवक ने कैंसर पीड़ित पिता को भी जीवनभर साथ देने का झांसा देकर बातों में उलझाया, फिर लड़की पर पिता के नाम की संपत्ति अपने नाम करने का दवाब डाला. लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और पिता की संपत्ति अपने नाम करने पर किए जाने उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने आग लगाकर आत्महत्या की थी.

ये भी पढ़ें: Haryana: नूंह में सोते हुए युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, परिजनों पर भी किया वार

लड़की को इस्लाम धर्म सीखने के लिए मौलवी से ट्यूशन भी दिलवाए. कैसे और किस पोजीशन में नमाज पढ़ी जाए, कब नमाज पढ़ी जाए, इसका जिक्र भी लड़की के पास से बरामद हुई डायरी में मिला. सुसाइड से पहले लड़की ने फराज को 120 बार कॉल किया, जिसका जवाब न मिलने पर लड़की ने फराज के व्हाट्सएप पर एक वॉइस नोट भी छोड़ा. इस वॉइस नोट में लड़की रोते हुए अपने आप को धोखा देने और खुदकुशी करने की बात कही. 

लड़की के साथ एक होटल में इंगेजमेंट किए जाने के बावजूद शादी से इनकार किया. पूरे मामले का फराज के घर वालों जानकारी होने के बावजूद सहयोग किया जाने को लेकर पुलिस जांच में परिजनों को शामिल कर रही है. पुलिस ने आरोपी युवक फराज को गिरफ्तार किया. कड़ियां जोड़ते हुए अन्य आरोपी की भी शीघ्र गिरफ्तारी की बात कर रही है.

Input: Piyush Gaur