गाजियाबाद में गजब चोरी: होटल में चेक इन करने के बाद चुराए 6 एलसीडी टीवी, आरोपी युवक सीसीटीवी में कैद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1607069

गाजियाबाद में गजब चोरी: होटल में चेक इन करने के बाद चुराए 6 एलसीडी टीवी, आरोपी युवक सीसीटीवी में कैद

Ghaziabad Crime: सीसीटीवी फुटेज में आरोपी एलसीडी लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. अगर आरोपी ने होटल में डॉक्यूमेंट असली जमा कराए हैं तो पुलिस जल्द ही उस तक पहुंच सकती है. 

गाजियाबाद में गजब चोरी: होटल में चेक इन करने के बाद चुराए 6 एलसीडी टीवी, आरोपी युवक सीसीटीवी में कैद

गाजियाबाद: लोनी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में चोरी की अजीबोगरीब वारदात हुई, जहां चोर ने चेक इन करके वहां लगी एलसीडी टीवी पर हाथ साफ़ कर दिया. आरोपी होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. अब पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है. 

रामेश्वर पार्क कॉलोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड पर धामा रेजिडेंसी होटल है. होटल मालिक के मुताबिक मेहमान बनकर रुके हायर मोहम्मद नाम के व्यक्ति ने एक दो नहीं, बल्कि 6 एलसीडी टीवी पर हाथ साफ कर दिया. उसने कल शाम होटल में कमरा बुक किया.

fallback

ये भी पढ़ें : खेती में होगा भरपूर मुनाफा, रिचार्जिंग बोरवेल लगाने के लिए 85% तक खर्च उठाएगी सरकार

हायर मोहम्मद नाम के शख्स ने बड़े इत्मीनान के साथ अपनी आईडी और नंबर भी होटल के रिसेप्शन काउंटर पर दर्ज कराया. देर रात मेहमान बन रुके व्यक्ति ने अपने कमरे समेत होटल के खाली अन्य कमरों में लगी टीवी चादर के माध्यम से पिछले रास्ते से उतारी और निकल गया. 

होटल मालिक सर्वेश धामा के मुताबिक उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी है. पुलिस शीघ्र आरोपी को पकड़ने की बात कह रही है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी एलसीडी  लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. अगर आरोपी ने होटल में डॉक्यूमेंट असली जमा कराए हैं तो पुलिस जल्द ही उस तक पहुंच सकती है.