Hindon Airport: लुधियाना और देहरादून गाजियाबाद से जाना हुआ आसान, हिंडन एयरपोर्ट से अब रोजाना मिलेगी फ्लाइट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1858851

Hindon Airport: लुधियाना और देहरादून गाजियाबाद से जाना हुआ आसान, हिंडन एयरपोर्ट से अब रोजाना मिलेगी फ्लाइट

Ghaziabad Hindi News: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से देहरादून और लुधियाना फ्लाइट जाने के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है, जिससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को काफी फायदा होने वाला है.Q

Hindon Airport: लुधियाना और देहरादून गाजियाबाद से जाना हुआ आसान, हिंडन एयरपोर्ट से अब रोजाना मिलेगी फ्लाइट

Ghaziabad Hindon Airport: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अब लुधियाना और देहरादून के लिए रोजाना फ्लाइट मिल सकेगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर के लोगों को दिल्ली के हवाई अड्डे से देहरादून जाने के लिए घंटे इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब गाजियाबाद से देहरादून और लुधियाना फ्लाइट शुरू हो जाने से एनसीआर के लोगों को काफी राहत मिलने जा रही है. आज केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इसका शुभारंभ किया है. इस सुविधा के शुरू होने से एनसीआर के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना और देहरादून जाने वाली फ्लाइट हुई शुरू
वहीं आपको बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना जाने वाली फ्लाइट के पहले पैसेंजर कोई और नहीं राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा है. जिन्होंने इस फ्लाइट सेवा के शुरू होने पर काफी आभार जताते हुए कहा है कि गाजियाबाद सांसद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को 6-7 महीने पहले से ही चिट्ठियां लिख रहे थे. आज जब फ्लाइट शुरू हो रही है तो काफी अच्छा लग रहा है. क्योंकि दिल्ली से लुधियाना के लिए कोई फ्लाइट नहीं है, लेकिन अब जब भी आना होगा तो दिल्ली से गाजियाबाद आकर लुधियाना और देहरादून के लिए फ्लाइट लेकर जरूर सफल करेंगे.

ये भी पढ़ें: G20 Summit को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 140 ट्रेनें रद्द, बाकी ट्रेनों को दूसरे स्टेशन किया गया टर्मिनेट

 

जल्दी ही प्रयागराज और लखनऊ के लिए फाइल्ट का होगा आगाज 
केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा आज इस फ्लाइट का शुभारंभ हुआ है. इस फ्लाइट से दिल्ली एनसीआर से पंजाब के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं प्रयागराज और लखनऊ के लिए भी जल्द फ्लाइट शुरू होगी, लेकिन अभी उसमें समय लगेगा. इसके लिए जल्द से जल्द सभी एयरलाइन से बात की जा रही है. 

Input: Piyush Gaur

Trending news