Ghaziabad Crime: महज दो हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2481571

Ghaziabad Crime: महज दो हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आर्य नगर कॉलोनी में बीती रात 2 हजार रुपए के विवाद को लेकर मुशर्रफ नाम के फल विक्रेता की हत्या कर दी. सूचना के मुताबिक दोनों में 15 मिनट पहले पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था, 

Ghaziabad Crime: महज दो हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आर्य नगर कॉलोनी में बीती रात 2 हजार रुपए के विवाद को लेकर मुशर्रफ नाम के फल विक्रेता की हत्या कर दी. सूचना के मुताबिक दोनों में 15 मिनट पहले पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

2000 रुपये को लेकर हुआ था विवाद
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आर्य नगर कॉलोनी में रहने वाला मुशर्रफ (35) किराए के मकान में रहते था. वह दिल्ली में फल बेचने का काम करता था. घटनास्थल पर मौजूद कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि मुशर्रफ के साथ कॉलोनी में रहने वाले दबंग मारपीट कर रहा था. दोनों के बीच दो हजार रुपए को लेकर विवाद चल रहा था. मारपीट होने पर आसपास के लोगों ने दोनों की लड़ाई छुड़ा दी, जिसके बाद दबंग मौके से वापस चला गया. 

ये भी पढ़ें: Haryana Government: सीएम नायब सैनी के अलावा किस मंत्री का मिला कौन सा विभाग, जान लें

गोली मारकर फरार हुए बदमाश
15 मिनट बाद बाइक पर दबंग अपने भाई के साथ आया. मुशर्रफ अपने घर से कुछ दूरी पर खड़ा था. तभी बाइक सवार दबंग ने हथियार से उन पर गोली चला दी. गोली मुशर्रफ के सीने में लगी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. तभी आसपास के लोग आ गए उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने गोली लगने से घायल मुशर्रफ को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मुशर्रफ को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Input: Piyush Gaur

 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!