Ghaziabad Crime News: उधारी चुकाने के लिए खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2095580

Ghaziabad Crime News: उधारी चुकाने के लिए खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के मुरादनगर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने उधारी के पैसे चुकाने के लिए खुद के ही अपहरण की साजिश रची और अपने पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

Ghaziabad Crime News: उधारी चुकाने के लिए खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ghaziabad Crime News: उधार के पैसे चुकाने के लिए खुद के ही अपहरण की साजिश रचने वाले राहुल को थाना मुरादनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राहुल ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रचकर अपने पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पिता ने थाना मुरादनगर पर अपहरण की शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने राहुल को दुहाई टोल के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

10 लाख रुपये की मांगी फिरोती
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि बीती 4 फरवरी को थाना मुरादनगर पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उसके बेटे राहुल उम्र करीब 32 वर्ष का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है और मुक्त करने के लिए 10 लाख रुपये की फिरोती मांगी गई है. इस सूचना पर तत्काल थाना मुरादनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 4 टीमों का गठन किया गया.

ये भी पढे़ं: Bhiwani News: मिशन बुनियाद के तहत वैज्ञानिक बनने के लिए इन बच्चों को मिलेगी फ्री कोचिंग, देना होगा ये एक एग्जाम

उधारी के पैसे चुकाने के लिए रचा  षडयंत्र स्वयं  
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुहाई टोल के पास से अपहृत लड़के व इसकी कार को बरामद किया गया. गहनता से पूछताछ की गई तो राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ रुपयों की उधारी को चुकाने के लिए यह षडयंत्र स्वयं रचा था और अपने पिता को स्वयं फोन किया था.

Trending news