Ghaziabad Crime: पार्क में मिली ईंट-पत्थर से कुचली हुई युवक की लाश, पहचान में जुटी पुलिस
Advertisement

Ghaziabad Crime: पार्क में मिली ईंट-पत्थर से कुचली हुई युवक की लाश, पहचान में जुटी पुलिस

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में गुरुवार सवेरे सूचना मिली कि जनकपुरी खजूरी पार्क में एक शव पड़ा हुआ है. मृतक की उम्र करीब 30 साल है. उसके गले और चेहरे पर चोटों के निशान हैं. पुलिस को घटनास्थल के पास एक-दो ईंटों पर खून के निशान लगे हुए मिले हैं. 

Ghaziabad Crime: पार्क में मिली ईंट-पत्थर से कुचली हुई युवक की लाश, पहचान में जुटी पुलिस

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस को एक पार्क में एक युवक का शव मिला है. शुरुआती जांच के मुताबिक युवक की हत्या ईंट और पत्थर से कुचलकर की गई है. पुलिस इस मामले में आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है और युवक की पहचान में जुटी हुई हैं. गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के जनकपुरी खजूरी पार्क में युवक की लहूलुहान लाश मिली है. उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सवेरे सूचना मिली कि जनकपुरी खजूरी पार्क में एक शव पड़ा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. मृतक की उम्र करीब 30 साल है. उसके गले और चेहरे पर चोटों के निशान हैं. पुलिस को घटनास्थल के पास एक-दो ईंटों पर खून के निशान लगे हुए मिले हैं. इसलिए ये आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने ईंट से ही प्रहार करके इस युवक का मर्डर किया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: तीखी बहस के बाद हिंसक हुआ पति, पत्नी की हत्या कर रेलवे ट्रैक के पास दफनाया शव, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस ने आगे बताया कि फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है. उसकी पहचान के लिए थाने का मिसिंग लोगों का डेटा भी देखा जा रहा है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

(इनपुटः IANS)

Trending news