Delhi News: कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि नई दिल्ली में अघोषित lockdown लगा दिया है. हजारों गरीब लोगों का रोजगार खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को मुआवजा देना चाहिए. साथ ही कहा कि केजरीवाल जी से आग्रह है कि वे वहां से विधायक भी हैं तो वे गरीबों के रोजगार उजड़ने के कारण 20-25 हजार मुआवजा दें.
Trending Photos
Delhi G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी दिल्ली करने जा रहा है. बैठक का आयोजन 8 से 10 सितंबर तक किया जाना है. इसको लेकर सरकार, पुलिस द्वारा सुरक्षा को देखते हुए कई कदम उठाए गए है. इन्हीं में से एक दिल्ली के मुख्य बाजारों को तीन-चार दिनों के लिए बंद करना है. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस ने आज प्रेसवार्ता की. जिसमें कांग्रेस नेता हारून यूसुफ कहा कि G20 कामियाब हों ये हमारी आशा है, लेकिन जहां G20 के तहत जिन जगहों पर कोई आयोजन भी नहीं है वहां बाजारों को बंद किया जा रहा है. ये ठीक नहीं है. 5 से लेकर 11 सितंबर तक कई मार्केट बंद करने के आदेश हैं. इससे व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में गंदगी फैली हुई है. एलजी और सीएम इसका संज्ञान लें. साथ ही कहा कि सरकार उचित कदम उठाएं. जन्माष्टमी 7 तारीख के दिन है, लेकिन गंदगी फैली हुई है. G20 गौरव की बात है. हम सरकार के प्रयासों के साथ खड़े हैं. दिल्ली कांग्रेस ने तय किया है कि कोई समर्थक कार्यकर्ता पोस्टर बैनर नहीं लगाएगा. दिल्ली की सफाई का सभी कांग्रेसी ध्यान रखेंगे.
कांग्रेस नेता राजकुमार चैहान ने कहा कि शिक्षा का सवाल है लगातार स्कुलों की छुट्टी हो रही है. नई दिल्ली में मुख्य आयोजन है, लेकिन पूरी दिल्ली के स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है जो कि ये सही नहीं है. उन्होंने कहा कि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें, स्कूल ऑनलाइन भी चल सकते हैं. मंगोलपुरी, उत्तमनगर, त्रिनगर, मालवीय नगर स्कूल की छुट्टी कर दी गई है ये सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदुओ की ठेकेदार बनती है. हर पार्टी के लोग मंदिर गुरुद्वारा जाते हैं. शिवलिंग को शोपीस बना दिया है. साथ ही कहा कि हिन्दू से वोट की राजनीति सिर्फ वे करते हैं. शिवलिंग वाले फव्वारे तुरंत हटाने चाहिए.
वहीं कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि नई दिल्ली में अघोषित lockdown लगा दिया है. हजारों गरीब लोगों का रोजगार खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को मुआवजा देना चाहिए. साथ ही कहा कि केजरीवाल जी से आग्रह है कि वे वहां से विधायक भी हैं तो वे गरीबों के रोजगार उजड़ने के कारण 20-25 हजार मुआवजा दें. दिल्ली में कॉन्ट्रैक्ट टीचर से पक्की नौकरी का वादा किया था. हम एलजी और सीएम से आग्रह करते हैं कि कल टीचर्स डे है लिहाजा कल उन्हें पक्की नौकरी का तोहफा दें.