G-20 Summit 2023: दिल्ली की जी-20 बैठक में शामिल होने पहुंचे चीन के विदेश मंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1592624

G-20 Summit 2023: दिल्ली की जी-20 बैठक में शामिल होने पहुंचे चीन के विदेश मंत्री

दिल्ली में आज जी-20 के वित्तमंत्रियों की बैठक होगी. इस दौरान तमाम देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे. वहीं इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए चीन के नव नियुक्त विदेश मंत्री चिन गांग दिल्ली पहुंच चुके हैं. 

G-20 Summit 2023: दिल्ली की जी-20 बैठक में शामिल होने पहुंचे चीन के विदेश मंत्री

G-20 Summit 2023: G-20 समिट इस साल भारत में आयोजित किया जाएगा. जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता, पर्यावरण परिवर्तन, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और निरंतर विकास के लिए किया जाएगा. G-20 समिट का आयोजन नई दिल्ली क प्रगति मैदान में किया जाएगा. समिट में जी-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ 9 मेहमान देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. दिल्ली में आज यानी 2 मार्च को जी-20 के वित्तमंत्रियों की बैठक होगी. इसमें तमाम देशों के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे.  वहीं इस बैठक में शामिल होने के लिए चीन के नव नियुक्त विदेश मंत्री चिन गांग दिल्ली पहुंच चुके हैं.

क्या है जी-20
बता दें कि जी-20 का गठन साल 1999 में हुआ था. जी-20 शिखर सम्मेलन में इसके नेता हर साल जुटते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर चर्चा करते हैं. इसको ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहा जाता है. यह यूरोपियन यूनियन और 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है. वहीं इस बार इसका आयोजन भारत में हो रहा है. भारत का जी-20 अध्यक्षता का विषय 'वसुधैव कुटुंबकम' या 'एक पृथ्वी-एक कुटुंब-एक भविष्य' है. इसे महाउपनिषद के प्राचीन संस्कृत पाठ से लिया गया है.

बता दें कि इसका पहला सम्मेलन दिसंबर 1999 में जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हुआ था. शुरुआत में यह वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों का संगठन हुआ करता था. वहीं साल 2008 में दुनिया ने भयानक मंदी का सामना किया था. इसके बाद इसे शीर्ष नेताओं के संगठन में तब्दील कर दिया गया. इसके बाद यह तय किया गया कि साल में एक बार जी-20 राष्ट्रों के नेताओं की बैठक की जाएगी.

ये भी पढ़ें: E-tendring: ई-टेंडरिंग के विरोध में हुई पथरावबाजी के बाद हाउसिंग बोर्ड पर ही लगा दिया पक्का धरना

 

इस साल G-20 शिखर सम्मेलन 2023 कार्यक्रम की मेजबानी भारत करेगा. G20 शिखर सम्मेलन 2023 का कार्यक्रम 9 से 10 सितंबर 2023 तक है. यह दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. G20 शिखर सम्मेलन 2023 कार्यक्रम का आदर्श वाक्य एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य (वसुधैव कुटुंबकम) है . यह भारत के प्रसिद्ध ध्येय वाक्यों में से एक है. इसका इस्तेमाल G-20 2023 समिट में किया जाएगा. ऐसे में इस साल भारत में जी20 समिट 2023 काफी दिलचस्प होगा. 

Trending news