Trending Photos
Ambala News: शिरोमणि अकाली दल के जनरल सेक्रेटरी व श्री आनंदपुर साहिब के पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा आज पंजोखरा साहिब में प्रो प्रेम सिंह चंदूमाजरा श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश अनुसार लगाई गई सेवा की. उन्होंने किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर पंजाब सरकार व हरियाणा सरकार की जमकर निंदा की. पंजाब सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि पहले पंजाब सरकार किसानों को कहती थी वे किसानों के साथ है, लेकिन अब पीछे हट रहे हैं.
श्री आकाल तख्त द्वारा आकली दल के कई नेताओं के बेअदबी मामले में धार्मिक सजा सुनाई थी, जिसका आज आखिरी दिन था. अंबाला के पंजोखरा साहेब गुरुद्वारा में पूर्व सांसद चंदूमाजरा ने आज यहां सेवा की और कहा कि उन्हें यहां गुरुघर में सेवा करके बहुत आनंद आया.
अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे व दिल्ली जाने की नाकाम कोशिश कर किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा बड़े अफसोस की बात है कि किसानों ने अपने हक के लिए दिल्ली जाने का प्रोग्राम बनाया, लेकिन होना तो ये चाहिए था कि सरकार खुद इनकी मांगे मानने की पहल करें. मगर ऐसे नहीं हुआ. पंजाब सरकार को भी चाहिए था कि दिल्ली में जाकर किसानों का पक्ष रखे, लेकिन सरकार तस से मस नहीं हुई. पंजाब सरकार कहती थी कि किसानों के लिए लड़ेंगे मरेंगे, लेकिन वे अब कही भी नजर नहीं आई.
ये भी पढ़ें: Andolan: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सुरक्षा के इंतजाम, सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग
हरियाणा सरकार ने किसानों को शंभू बॉर्डर से आगे जाने के लिए दिल्ली पुलिस की परमिशन दिखाने की बात कही है. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने के लिए हरियाणा के लिए अब परमिशन की जरूरत होंगी ये बड़े दुख की बात है ये कोई पाकिस्तान से नहीं आ रहे जो परमिशन लेनी होंगी.
हरियाणा सरकार ने किसानों को MSP दे दी है. इसलिए हरियाणा का किसान अब पीछे हट गया है. इस पर पंजाब सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को भी इनकी मांगे पूरी करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने कहा था हम किसानों की सभी मांगे पूरी करेंगे.
पंजाब के आकाली दल के नेता सुखबीर बादल पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि वे इसकी निंदा करते है. साथ कि किसानों को संदेश देते हुए कहा कि किसान शांति पूर्वक प्रदर्शन करें व उनका प्रतिनिधि मंडल सरकार से बात करें.
INPUT: AMAN KAPOOR