Farmers Protest News: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढ़ेर का कहना है कि अभी अंदोलन थमा नहीं है. उन्होंने कहा कि 6 मार्च को किसान दिल्ली कूच करेंगे और साथ ही 10 मार्च को देशभर में दोपरहर 12 बजे से रेल रोको विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
Trending Photos
Farmers Protest Update News: किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए अभी अड़े हुए हैं. केंद्र सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए किसानों ने अपने प्लान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करेंगे और साथ ही पूर देश में रेल रोको विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही किसान आंदोलन जारी रहेगा.
#WATCH | Farmer leader Jagjit Singh Dallewal says, "...Our program to march to Delhi is as it is, we've not stepped back from it. It has been decided that we will increase our strength on the borders. On March 6, farmers will come to (Delhi) from all over the country by train,… pic.twitter.com/rRKmkQdlOC
— ANI (@ANI) March 3, 2024
अभी अंदोलन थमा नहीं, करेंगे दिल्ली कूच
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढ़ेर का कहना है कि अभी अंदोलन थमा नहीं है. उन्होंने कहा कि 6 मार्च को किसान दिल्ली कूच करेंगे और साथ ही 10 मार्च को देशभर में दोपरहर 12 बजे से रेल रोको विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
बॉर्डर्स पर बढ़ाएंगे संख्या- किसान नेता
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं. केंद्र सरकार को घुटने के बल लाने के लिए रणनीति तैयार की गई है. कहा कि हम जिन बॉर्डरों पर बैठे हैं वहां किसानों की संख्या बढ़ाएंगे और साथ ही दूसरे बॉर्डरों पर भी किसानों को और भी संख्या में लाने का प्रयास करेंगे. बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें: Greater Noida के मॉल के बड़ा हादसा, छत की ग्रिल गिरने से दो की मौत
6 मार्च को दिल्ली कूच, 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन
इतना ही नहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से दिल्ली आएंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां बैठने की इजाजत देगी या नहीं. वहीं 10 मार्च को दोपरहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसमें उन्होंने लोगों से जुड़ने की अपील की है.
14 मार्च को किसान महापंचायत
बता दें कि 14 मार्च को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर एसकेएम ने कहा कि इसमें 400 से अधिक किसान संघ महापंचायत में हिस्सा लेंगे. एसकेएम ने उसने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) को एक प्रस्ताव भेजकर एकता की अपील की है.