Faridabad Fire: फरीदाबाद में रबड़ फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2501889

Faridabad Fire: फरीदाबाद में रबड़ फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा

Faridabad Factory Fire News: सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर आए तो उन्होंने देखा कि कंपनी के पिछले हिस्से में से धुंआ निकल रहा है. उन्होंने जब शटर खोला तो पता चला कि अंदर आग लगी हुई है. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. 

Faridabad Fire: फरीदाबाद में रबड़ फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा

Faridabad Fire News: फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र आईएमटी स्थित एक रबड़ की कंपनी में मंगलवार को आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया. इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. क्योंकि जिस वक्त कंपनी में आग लगी, वहां गार्ड के अलावा कोई और मौजूद नहीं था. आग इतनी भयानक थी कि दमकल की अनेक गाड़ियों को आग पर काबू पाने में 2 घंटे लग गए.

आईएमटी स्थित यह कंपनी ऑटो पार्ट्स बनाती है. सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर आए तो उन्होंने देखा कि कंपनी के पिछले हिस्से में से धुंआ निकल रहा है. उन्होंने जब शटर खोला तो पता चला कि अंदर आग लगी हुई है. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. 

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: कृष्णा नगर के ASI को रिश्वत लेते हुए रांगे हाथों किया गिरफ्तार

फायर विभाग कर्मचारी के अनुसार कंपनी परिसर में मौजूद मशीनें, कच्चे माल का स्टॉक और तैयार माल जलकर राख हो गया. इसके अलावा कंप्यूटर, रिकॉर्ड रूम व कार्यालय भी पूरी तरह से जल गए. फायर विभाग के अनुसार आग काफी अधिक थी, जिसके कारण लोहे का सारा सामान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. कंपनी कर्मचारी के अनुसार दीवाली की रविवार तक छुट्टियां थीं. सोमवार को कर्मचारी न आने के कारण छुट्टी कर दी गई थी और मंगलवार को जब कर्मचारी कंपनी में पहुंचे तब इस हादसे का पता चला.

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा ने कहा कि जैसे ही पता चला कंपनी में आग लगी है तो फायर अधिकारी से बात की और अपनी टीम को लेकर तुरंत पहुंचे. मगर आग काफी ज्यादा थी, जिस कारण सब कुछ जलकर राख हो गया. कंपनी बंद होने के कारण आग लगने का पता नहीं चला. जब पता लगा तब तक आग काफी फैल चुकी थी. अगर शुरुआती दौर में पता लग जाता तो कंपनी में मौजूद फायर सिस्टम से उस पर काबू पाया जा सकता था, लेकिन बाद में अगिनशमन कर्मचारियों ने भारी मशक्कत से आग पर काबू पाया.  इस हादसे का सभी आईएमटी के उद्योगपतियों को दुख है.

Input: Amit Chaudhary