Faridabad Accident: मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में अंगीठी जलाकर सोने से बड़ा हादसा, दम घुटने से गार्ड समेत एक मजदूर की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2580865

Faridabad Accident: मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में अंगीठी जलाकर सोने से बड़ा हादसा, दम घुटने से गार्ड समेत एक मजदूर की मौत

फरीदाबाद के सेक्टर 25 के स्थित कृष्णा कॉलोनी स्थित मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में अंगीठी जलाकर सोते से बड़ा हादसा हो गया. अंगीठी जलाकर सोते समय दम घुटने से गार्ड समेत एक मजदूर की मौत हो गई, जिससे रात को इलाके में सनसनी फैल गई.

Faridabad Accident: मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में अंगीठी जलाकर सोने से बड़ा हादसा, दम घुटने से गार्ड समेत एक मजदूर की मौत

Faridabad Accident News: फरीदाबाद के सेक्टर 25 के स्थित कृष्णा कॉलोनी स्थित मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में अंगीठी जलाकर सोते से बड़ा हादसा हो गया. अंगीठी जलाकर सोते समय दम घुटने से गार्ड समेत एक मजदूर की मौत हो गई, जिससे रात को इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल कारण का खुलासा हो पाएगा. 

फरीदाबाद के सेक्टर 25 स्थित पांचाल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है, जहां बीती रात गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सोने की गलती करने के चलते दो दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि मृतकों की पहचान में गार्ड संजय और कंपनी में काम करने वाले मजदूर राजेंद्र के रूप में हुई है. फिलहाल इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. 

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टि और मौके पर मिले सबूतों के मुताबिक दोनों गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिसके चलते अंगीठी से निकली जहरीली गैस के चलते दोनों का दम घुट गया और दोनों सोते हुए मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा मौत की असल वजह क्या थी. 

ये भी पढ़ें: Punjab Bandh: आज पंजाब बंद के कारण यात्रियों को हो रही परेशनी, अंबाला छावनी बस स्टैंड पर भीड़

वहीं मृतकों के परिजन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनके मुताबिक कंपनी में वेंटिलेशन के लिए गार्ड रूम में कोई भी डोर नहीं था, जिसके चलते दोनों की अंगीठी से निकली जहरीली गैस के चलते दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई. फिलहाल मृतकों के परिजन कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे हैं. 

मृतक संजय कंड की पत्नी वंदना कंड ने बताया कि उनके पति घर से बीते कल शाम को ड्यूटी के लिए 7:10 बजे निकले थे और 8:03 पर एक मनोज नाम के कंपनी के किसी अधिकारी का फोन आया, जिसने उन्हें धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा पति ड्यूटी नहीं पहुंचा है. ड्यूटी आने का समय ओवर हो रहा है तब उसने कहा कि उनके पति 7:10 पर घर से निकल गए हैं. मौसम खराब है रास्ता खराब होने के चलते वह कुछ देर हो गई होगी, लेकिन सुबह उसी का फोन आया कि आपके पति की मौत हो चुकी है. मौत की सूचना मिलने के बाद जब है मौके पर पहुंचे तब कंपनी में उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया.

Input: Amit Chaudhary