केजरीवाल की शराब नीति UP वालों को पड़ी भरी, 35 लाख की शराब, 235 को भेजा गया जेल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1345646

केजरीवाल की शराब नीति UP वालों को पड़ी भरी, 35 लाख की शराब, 235 को भेजा गया जेल

आबकारी विभाग ने 1 अप्रैल से चलाए गए अभियान के तहत 21 अगस्त तक कुल 17 हजार लीटर शराब बरामद की. इस दौरान कुल 235 लोगों को आबकारी विभाग के द्वारा पकड़ा गया. यह शराब आबकारी विभाग ने 96 गाड़ियों से बरामद की. कुल 96 गाड़ियों को आबकारी विभाग ने पकड़ा.

केजरीवाल की शराब नीति UP वालों को पड़ी भरी, 35 लाख की शराब, 235 को भेजा गया जेल

प्रणव भारद्वाज/नोएडाः दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब नीति उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए काफी भारी पड़ रही है. गौतम बुध नगर में आबकारी विभाग ने 35 लाख रुपये की शराब बरामद की. इस दौरान 253 लोगों को जेल भी भेजा गया. दिल्ली में केजरीवाल सरकार शराब पर नई नीति लाई थी, जिसमें शराब ठेका संचालको ने लोगों को शराब पर ऑफर देना शुरू कर दिया है.

कई ठेको पर एक बोतल पर एक बोतल फ्री देने का ऑफर चलाया गया. इसके बाद जगह-जगह पर शराब खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गई. शराब का ऑफर जानकर यूपी के लोगों ने भी दिल्ली में शराब खरीदनी शुरू की, लेकिन नोएडा में आबकारी विभाग द्वारा इन लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. दिल्ली से सटे बॉर्डर पर नोएडा में विशेष अभियान चला.

ये भी पढ़ेंः इन तीन राशियों पर पड़ सकता सूर्य ग्रहण भारी, कहीं आपकी राशि तो नहीं

आबकारी विभाग ने 1 अप्रैल से चलाए गए अभियान के तहत 21 अगस्त तक कुल 17 हजार लीटर शराब बरामद की. इस दौरान कुल 235 लोगों को आबकारी विभाग के द्वारा पकड़ा गया. यह शराब आबकारी विभाग ने 96 गाड़ियों से बरामद की. कुल 96 गाड़ियों को आबकारी विभाग ने पकड़ा.

गौतम बुध नगर के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया और इस दौरान 1 अप्रैल से 21 अगस्त तक विशेष अभियान के तहत 17000 लीटर शराब बरामद की गई. इस दौरान 235 लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि शराब की कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपये तक है.

Trending news