Evil Eye Protection Remedy: ऐसा माना जाता है कि जब कोई बुरे इरादे से आपके घर में प्रवेश करता है तो घर में रखी तुलसी मुरझाने लगती है.
Trending Photos
Evil Eye: हम अपने घर और आसपास यह अक्सर सुनते हैं कि किसी को बुरी नजर लग जाएगी. बुरी नजर लगने से जीवन में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बुरी नजर के साये से घिरे लोग सामाजिक और आर्थिक तौर पर कमजोर सा महसूस करने लगते हैं.
ऐसा माना जाता है कि बुरी नजर की जद में आए घर के बड़े सदस्य मानसिक रूपसे काफी प्रभावित होते हैं. जरूरत से ज्यादा सोचने से उनकी मनोदशा पर बुरा प्रभाव पड़ता है. हालांकि हममें से कई लोगों का मानना है कि बुरी नजर जैसा कुछ नहीं होता, लेकिन जो इसे मानते हैं, वे लोग कैसे पहचानें कि उनके बच्चे, कोई प्रिय या घर बुरी शक्तियों की जद में आ गया है. आइए यह जानने में हम आपकी मदद करते हैं.
ऐसा माना जाता है कि जब आपको अचानक बुरे सपने (Nightmares) आने लगें तो उसे बुरी नजर लग गई है. इससे पहले आपको कभी बुरे सपने न आए हों. लेकिन जिस दिन आप बहुत से लोगों से मिले हों और सब आपकी प्रशंसा कर रहे हों और उसके बाद आपको ऐसे सपने आने लगे हों. इसके अलावा जब आप बच्चे को तैयार करके घुमाने ले गए हों और सभी ने उसकी तारीफ की और घर आते ही बच्चा रोने लगे या बीमार पड़ जाए तो वह बुरी नजर का संकेत हो सकता है.
ऐसा माना जाता है कि जब कोई बुरे इरादे से आपके घर में प्रवेश करता है तो घर में रखी तुलसी मुरझाने लगती है. अगर आप अचानक से असहज महसूस करने लगें या आपकी घबराहट बढ़ जाए तो यह बुरी नजर का संकेत हो सकता है.
अन्य लक्षणों को भी न करें नजरअंदाज
बुरी नजर से बचने के उपाय
(Disclaimer: यह लेख कुछ धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता.)