Land For Job Scam : दिल्ली-गाजियाबाद में लालू यादव के बेटे-बेटियों के घर ईडी की रेड
Advertisement

Land For Job Scam : दिल्ली-गाजियाबाद में लालू यादव के बेटे-बेटियों के घर ईडी की रेड

सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें 15 मार्च को सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है. सीबीआई की FIR को आधार बनाकर ही ED ने मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया था, 

Land For Job Scam : दिल्ली-गाजियाबाद में लालू यादव के बेटे-बेटियों के घर ईडी की रेड

नई दिल्ली: लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में मनी लॉन्डरिंग के मामले में ED ने आज सुबह लालू यादव के करीबियों और रिश्तेदारों के घर पर रेड की. ये रेड दिल्ली-एनसीआर, बिहार और मुंबई स्थित कई ठिकानों पर चल रही है. इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची. 

सुबह करीब 8.30 बजे ईडी की टीम दो गाड़ियों में तेजस्वी के आवास पर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव अभी इसी घर में ही मौजूद हैं. इधर गाजियाबाद में ईडी की टीम सपा नेता जितेंद्र यादव के यहां पहुंची. जितेंद्र लालू यादव के समधी हैं. लालू यादव के चौथे नंबर की बेटी रागिनी की जितेंद्र यादव के बेटे राहुल से शादी हुई है. 

इस मामले में पहले सीबीआई ने साल 2022 में एक केस दर्ज किया था. हाल ही में सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें 15 मार्च को सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है. सीबीआई की FIR को आधार बनाकर ही ED ने मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया था, जिसके बाद आज यह रेड की गई.

लालू प्रसाद यादव की बेटी चंदा यादव के पति विक्रम यादव के नाम पर सैनिक फार्म भी पहुंची. करीब 10 लोगों की टीम सुबह 9 बजे से अंदर मौजूद है. लालू प्रसाद यादव की बेटी चंदा यादव के साथ-साथ उनके पति औ पूरे परिवार से पूछताछ चल रही है. घर के अंदर चंदा यादव, विक्रम यादव और उनके सास- ससुर के साथ बच्चे मौजूद हैं. 

लालू यादव के परिवार पर आरोप 
केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान लालू यादव रेल मंत्री थे. आरोप है युवाओं को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्सटीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया था. इसके बाद जिन परिवारों ने लालू परिवार को अपनी जमीन दी, उनके सदस्यों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में नियुक्त कर दिया गया.

Trending news