निकाय चुनाव के बहाने कांग्रेस पर डिप्टी सीएम का तंज, बोले- हरियाणा से साफ करेंगे 'हाथ'
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1230251

निकाय चुनाव के बहाने कांग्रेस पर डिप्टी सीएम का तंज, बोले- हरियाणा से साफ करेंगे 'हाथ'

कांग्रेस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को हरियाणा से साफ करने का काम करेंगे. निकाय चुनाव में कांग्रेसी विधायकों के क्षेत्र में ही जनता ने कांग्रेस को नकारा है. हुड्डा के गढ़ रोहतक में चारों सीटों पर गठबंधन की जीत हुई है. 

चंडीगढ़ में विजयी उम्मीदवारों से मिलते हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री निकाय चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की परफॉर्मेंस से गदगद दिखे. उन्होंने विजयी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. चंडीगढ़ में पत्रकारवार्ता में डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा कि दोनों संगठन बीजेपी-जेजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई. कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि गठबंधन के उम्मीदवार जीते हैं. 

डिप्टी सीएम ने कहा कि निकायों में निर्दलीय चेयरमैनों ने भी गठबंधन के साथ चलने का फैसला लिया है. क्षेत्र के विकास के लिए तमाम निर्दलीय की गठबंधन के साथ जुड़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय बीजेपी नेताओं का आभार कि उन्हें हम पर भरोसा जताया. निकाय चुनाव में बीजेपी-जेजेपी की रिकॉर्ड जीत के लिए सभी को बधाई.

कांग्रेस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को हरियाणा से साफ करने का काम करेंगे. निकाय चुनाव में कांग्रेसी विधायकों के क्षेत्र में ही जनता ने कांग्रेस को नकारा है. हुड्डा के गढ़ रोहतक में चारों सीटों पर गठबंधन की जीत हुई है. 

डिप्टी सीएम ने कहा कि सुरजेवाला द्वारा कैथल-नरवाना में पूरा जोर लगाने के बावजूद उनके समर्थित उम्मीदवारों का हार का मुंह देखना पड़ा. निकाय चुनाव में जेजेपी का वोट शेयर बढ़ा, है, शहरों में 25 प्रतिशत तक वोट प्रतिशत पहुंच गया.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले कि हम सब मिलकर एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर रहे हैं. इस विषय को लेकर जेजेपी के सभी विधायक एकत्रित हुए हैं. भीम अवार्डी खिलाड़ियों से मुलाकात पर कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए बेहतर काम कर रही है. खिलाड़ियों की मदद के लिए हम सदैव प्रयासरत हैं. समय पर खिलाड़ियों को सम्मान मिले, इसके लिए ऑटोमोड सिस्टम का प्रावधान करेंगे.

Watch Live TV