Weekly Vrat Tyohar: इस हफ्ते योगिनी एकादशी,सूर्य गोचर और आषाढ़ अमावस्या जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1733771

Weekly Vrat Tyohar: इस हफ्ते योगिनी एकादशी,सूर्य गोचर और आषाढ़ अमावस्या जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Weekly Vrat Tyohar List 12 To 18 June 2023: 12 से 18 जून के बीच योगिनी एकादशी, मिथुन संक्रांति और आषाढ़ अमावस्या रहेगी. इसके साथ ही 15 जून को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर होगा.

Weekly Vrat Tyohar: इस हफ्ते योगिनी एकादशी,सूर्य गोचर और आषाढ़ अमावस्या जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Weekly Vrat Tyohar List 12 To 18 June 2023: जून महीने का ये सप्ताह व्रत-त्योहार के लिए बेहद खास रहने वाला है. 12 से 18 जून के बीच योगिनी एकादशी, मिथुन संक्रांति और आषाढ़ अमावस्या रहेगी. इसके साथ ही 15 जून को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर होगा और पंचक भी समाप्त होगा. जानते हैं इस हफ्ते पड़ने वाले व्रत त्योहारों की पूरी लिस्ट. 

इस हफ्ते पड़ने वाले व्रत-त्योहार (Weekly Vrat Tyohar List 12 To 18 June 2023)

13 जून 2023- पंचक समाप्त (Panchak End 2023)
पंचक के 5 दिनों में शुभ कार्य को करने की मनाही होती है, 13 जून को दोपहर 01 बजकर 32 मिनट पर पंचक समाप्त हो जाएगा. इसके बाद फिर से शुभ कार्य हो सकेंगे. 

14 जून 2023- योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2023)
14 जून को आषाढ़ महीने की पहली एकादशी का व्रत रखा जाएगा, जिसमें भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है, साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. इसे योगिनी एकादशी भी कहा जाता है. 

ये भी पढ़ें- Sawan 2023: 19 साल बाद सावन में बन रहा दुर्लभ संयोग, 30 नहीं 59 दिनों का होगा सावन मास, जानें वजह

 

15 जून 2023- सूर्य गोचर, मिथुन संक्रांति, प्रदोष व्रत (Surya gochar, Mithun Sankranti, Pradosh Vrat 2023)
15 जून को सूर्य देवता मेष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, सूर्य का राशि परिवर्तन होने की वजह से इस दिन मिथुन संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देवता के पूजन का विधान है. इसके साथ ही 15 जून को ही गुरु प्रदोष का व्रत भी रखा जाएगा. 

16 जून 2023- मासिक शिवरात्रि (Ashadha Masik Shivratri)
16 जून को आषाढ़ महीने की मासिक शिवरात्रि है, इस दिन व्रत रखने के साथ ही निशिता मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा का विधान है. 

17 जून 2023- आषाढ़ दर्श अमावस्या (Ashadha Amavasya 2023)
17 जून को आषाढ़ महीने की व्रत और पूजा वाली अमावस्या है. इसके अगले दिन स्नान-दान अमावस्या मनाई जाएगी.आषाढ़ अमावस्या को दर्श अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन पितरों का तर्पण, पिंडदान और भोज कराने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और पितृ दोष भी दूर होते हैं.