Mangal Transit In Tula: मंगल करने जा रहे हैं तुला में प्रवेश, इन राशियों की जागेगी सोई हुई किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगा तरक्की
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1856298

Mangal Transit In Tula: मंगल करने जा रहे हैं तुला में प्रवेश, इन राशियों की जागेगी सोई हुई किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगा तरक्की

मंगल के तुला राशि में प्रवेश करने से कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है और मिलने वाला है फायदा 

Mangal Transit In Tula: मंगल करने जा रहे हैं तुला में प्रवेश, इन राशियों की जागेगी सोई हुई किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगा तरक्की

Mangal Transit In Tula: समय-समय पर ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते रहते हैं, जिसका असर मानव जीवन पर देखने को मिलता है. इस बार साहस और शौर्य के दाता मंगल ग्रह अक्टूबर की शुरुआत में तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिसका असर सभी राशि वाले लोगों पर देखने को मिलेगा. मगर इन 12 राशियों में से ये 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इन दिनों मंगल का आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है. इन लोगों को करियर के साथ-साथ कारोबार में भी तरक्की मिल सकती है, तो चलिए जानते हैं कि ये तीन राशियां कौन सी हैं…
मेष राशिफल-
मेष राशि वाले लोगों के लिए मंगल ग्रह का परिवर्तन से शुभ फलदायी साबित हो सकता है. क्योंकि, इस बार मंगल ग्रह आपकी राशि में सप्तम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं. इन दिनों शादीशुदा लोगों के जीवन में मिठास बढ़ेगी. इसी के साथ ही जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. मंगल ग्रह आपकी राशि से नवम और लग्न भाव के स्वामी हैं. इसी के साथ आपको किस्मत का साथ जरूर मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होगी. जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए रिश्ता आ सकता है.
वृश्चिक राशिफल-
वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध होने वाला है. क्योंकि, मंगल ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं और साथ ही मंगल आपकी गोचर कुंडली के इनकम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं. इन दिनों आपकी आय में बढ़ोतरी होने वाली है. इतना ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं. इन दिनों आपकी आर्थिक स्थिति सुधार होगा. 
कन्या राशिफल-
कन्या राशि वाले लोगों के लिए मंगल का गोचर आर्थिक रूप से शुभ साबित हो सकता है. क्योंकि, मंगल देव आपकी गोचर कुंडली के धन और वाणी स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं. इसलिए इन दिनों आपको धन का लाभ होने वाला है. इसी के साथ कन्या राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है. अगर करियर के लिहाज से बात करें तो ये समय आपके लिए उत्तम फलदायी रहने वाला है. इन दिनों आप प्रापर्टी या वाहन खरीद सकते हैं. साथ ही लेन-बेच के कामों में लाभ हो सकता है.https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/web-stories/jyotish-name-astrology-sign-rashifal-special-nature-1st-alphabet-of-name-aries-taurus-gemini-cancer-leo-virgo-libra-scorpio-sagittarius-capricorn/1855514

Trending news