Shardiya Navratri 2023: दिल्ली के काली माता मंदिर में लगा भक्तों का तांता, देश-विदेश से दर्शन करने पहुंचते हैं लोग
Advertisement

Shardiya Navratri 2023: दिल्ली के काली माता मंदिर में लगा भक्तों का तांता, देश-विदेश से दर्शन करने पहुंचते हैं लोग

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही देशभर में भक्ति का माहौल देखने को मिलता है. मंदिरों में भक्तजन अपनी श्रद्धा के अनुसार पूजा अर्चना कर माता की उपासना कर रहे हैं. दिल्ली के तमाम मंदिरों में नवरात्र के पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहता है.

Shardiya Navratri 2023: दिल्ली के काली माता मंदिर में लगा भक्तों का तांता, देश-विदेश से दर्शन करने पहुंचते हैं लोग

Shardiya Navratri 2023: नवरात्र का पर्व शुरू होते ही दिल्ली के रोहिणी स्थित काली माता मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंच श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार देखने को मिल रही है. ऐसी मान्यता है कि यहां माता की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं यहां माता के दर्शन करने मात्र से लोगों के दुख दूर हो जाते हैं. आपको बताते चले की दशकों पुराने इस मंदिर में स्वयं काली कलकत्ते वाली माता विराजमान है और उनके आशीर्वाद से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं.

नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही देशभर में भक्ति का माहौल देखने को मिलता है. मंदिरों में भक्तजन अपनी श्रद्धा के अनुसार पूजा अर्चना कर माता की उपासना कर रहे हैं. वैसे तो दिल्ली के तमाम मंदिरों में नवरात्र के पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन इसके विपरित कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जहां नवरात्र के अलावा भी अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं. इन्हीं में से एक है दिल्ली के रोहिणी सेक्टर- 3 स्थित काली माता मंदिर.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली के इन 2 मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, मां शैलीपुत्री लगाएगी नैया पार

इस मंदिर में दिल्ली के अलग-अलग के इलाकों से ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर से भी लोग अपनी मान्यता के मुताबिक दर्शन करने आते हैं. वैसे तो इस मंदिर में हमेशा भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहता है और विशेषरूप से शनिवार को यहां पर बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति देखने को मिलती है, लेकिन नवरात्रों में तो यहां कुछ और ही नजारा देखने को मिलता है.

(इनपुटः दीपक)

Trending news