Kharmas 2023: कल से शुरू होने जा रहा है खरमास, भूलकर भी न करें ये काम, जीवन पर पड़ेगा बुरा असर, करें ये उपाय
Advertisement

Kharmas 2023: कल से शुरू होने जा रहा है खरमास, भूलकर भी न करें ये काम, जीवन पर पड़ेगा बुरा असर, करें ये उपाय

Kharmas 2023: खरमास के लगते ही हिंदू धर्म से जुड़े सभी मांगलिक कार्यों पर एक महीने के लिए रोक लग जाती है. एक महीने के बाद मकर संक्रांति पर खरमास की अवधि समाप्त होती है. तो चलिए जानते हैं कि किस से शुरू होने जा रहा है खरमास और किस दिन होगा समाप्त...

Kharmas 2023: कल से शुरू होने जा रहा है खरमास, भूलकर भी न करें ये काम, जीवन पर पड़ेगा बुरा असर, करें ये उपाय

Kharmas 2023: ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्य देव धनु राशि में परिवर्तन करते हैं तो धनु संक्रांति कहलाती है और इस दिन से खरमास (Kharmas) शुरू हो जाता है. इसी के साथ  शादी-विवाह, मुंडन, छेदन, वधू प्रवेश, षोडश महादान, शिशु संस्कार जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. एक महीने के बाद मकर संक्रांति (makar sankranti) वाले दिन खरमास की अवधि समाप्त हो जाती है. तो चलिए जानते हैं कि किस से शुरू होने जा रहा है खरमास और किस दिन होगा समाप्त...

खरमास मुहूर्त

ज्योतिष के अनुसार, इस बार खरमास 16 दिसंबर दोपहर 3 बजकर 47 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और 15 जनवरी, 2024 समाप्त होगा. इसी ये मकर राशि में भी प्रवेश करेगा. खरमास के खत्म होते ही खिचड़ी का पर्व मनाया जाता है.

ये भी पढ़ेंः Budh Gochar 2024: नए साल में इन 3 राशियों की आय में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, सरकारी नौकरी के खुलेंगे द्वार

खरमास के दिन न करें ये काम

- खरमास के दिनों सभी मांगलिक कामों पर रोक रहती है.

- खरमास के दिनों में घर का निर्माण नहीं करना चाहिए.

- खरमास के दिनों में नया घर, संपत्ति, वाहन आदि खरीदने से बचें.

- खरमास के दिनों में तामसिक भोजन से दूरी बना लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Morning Success Mantra: ये हैं सफलता पाने के नए नियम, आज से ही करें पालन, हर कदम पर मिलेगी जीत

खरमास में करें ये उपाय

-- खरमास में गरीब लोगों को गुड़, तिल, कंबल और गर्म कपड़े दान करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

-- खरमास के दौरान एकाक्षरी बीज मंत्र 'ॐ घृणि: सूर्याय नम:' का जाप करने से कई शुभ लाभ मिलता है. ये जाप आप लाल चंदन की माला से कर सकते हैं.

-- खरमास में बृहस्पति चालीसा का पाठ करने से लाभ मिलता है. साथ ही भगवान विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए.

-- खरमास में हल्दी और जवा का फूल सूर्य भगवान को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न रहते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

-- अगर इन दिनों आपकी शादी में बाधा हो रही है तो मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं. ऐसा करने से हर परेशानी दूर हो जाएगी.

-- खरमास में सूर्य चालीसा का पाठ करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं.

Trending news