Chhath Puja 2023: क्या करते हैं छठ के तीसरे दिन, जानें संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त और कल सूर्योदय की सही समय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1966898

Chhath Puja 2023: क्या करते हैं छठ के तीसरे दिन, जानें संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त और कल सूर्योदय की सही समय

कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा मनाई जाती है. यह बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के साथ दिल्ली में भी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. छठ पूजा के पर्व में उगते सूरज के साथ ढ़लते सूर्य देव और छठी मैया की पूजा होती है.

Chhath Puja 2023: क्या करते हैं छठ के तीसरे दिन, जानें संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त और कल सूर्योदय की सही समय

Chhath Puja 2023 Date: कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा मनाई जाती है. यह बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के साथ दिल्ली में भी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. छठ पूजा के पर्व में उगते सूरज के साथ ढ़लते सूर्य देव और छठी मैया की पूजा होती है. इस दिन व्रत भी रखा जाता है, जो कि36 घंटे का होता है. यह सबसे कठिन वर्तों में से एक माना जाता है. पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना और आज तीसरे दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. आइए आपको बताते हैं तीसरे दिन का महत्व और आज सूर्यास्त और कल सूर्योदय का सही समय के बारे में बताते हैं.

Chhath Puja 2023 Schedule
1. नहाय खाय
2. खरना पूजा
3. संध्याकालीन या अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य
4. उषा अर्घ्य या उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देना

Chhath Puja 2023 3rd Day 
 चार दिन तक मनाए जाने वाले छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है, जिसका मुख्य दिन आज है. आज से घाट पर लोगों की भीड़ जमा होने लगेगी. बता दें कि आज का दिन मुख्य होता है यानी कि छठ के तीसरे दिन डूबते को अर्घ्य दिया जाता है. आज से दिन व्रती शाम के पूरी श्रद्धा से पूजा करती है. 
इस दिन बांस की टोकरा सजाया जाता है, जिसे दउरा कहते हैं. इसमें सूरत अर्घ्य दिए जाने वाला सूप रखा जाता है. जिसको लेकर परिवरा के सभी सदस्य साथ में घाट पर जाते हैं और डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. बता दें कि इसे संध्या अर्घ्य भी कहते हैं. शुभ मुहूर्त पर सूर्य को जल चढ़ाया जाता है. आइए आपको बताते हैं कि सूर्यास्त और कल के सूर्योदय का सही समय 

ये भी पढ़ें: Chhath Puja के दिन दिल्ली में ड्राई-डे घोषित, वर्ल्ड कप फाइनल पर बंद रहेंगे ठेके

Chhath Puja 2023 Surya Arghya Time in India
आइए आपको बताते हैं आज का सूर्यास्त और कल यानी 20 नवंबर को सूर्योदय का सही समय

दिल्ली
आज सूर्यास्त: शाम 5:26,  कल सूर्योदय: सुबह 6: 47

मुंबई
आज सूर्यास्त: शाम 5:59, कल सूर्योदय: सुबह 6:48

पटना
आज सूर्यास्त: शाम 4:59, कल सूर्योदय: सुबह 6:01

भागलपुर
आज सूर्यास्त: शाम 4:52, कल सूर्योदय: सुबह 6:02

वाराणसी
आज सूर्यास्त: शाम 5:08,  कल सूर्योदय: सुबह 6:18

धनबाद
आज सूर्यास्त: शाम 4:57,  कल सूर्योदय: सुबह 6:01

कोलकाता
आज सूर्यास्त: शाम 4:51, कल सूर्योदय: सुबह 5:52