हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार, दूसरे धर्म में शादी पर हुआ था विवाद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1218939

हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार, दूसरे धर्म में शादी पर हुआ था विवाद

हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस किया और पीछाकर दोनों को हरिद्वार में दबोच लिया. उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है. 

हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार, दूसरे धर्म में शादी पर हुआ था विवाद

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह हत्या का एक वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का कारण अंतर्धार्मिक विवाह है. जिस युवक फरमान की हत्या की गई. उसकी साली की शादी दोनों आरोपियों में से एक से हुई थी. मामला मिंटो रोड का है. 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ ​​भोला और मुस्तकिम उर्फ ​​मोटा के रूप में हुई. दोनों आरोपी दिल्ली से भाग गए थे. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और 400 किलोमीटर दूर हरिद्वार में ज्वालापुरी स्थित सीएनजी पंप स्टेशन पर आरोपियों को धर दबोचा. दोनों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया.

आरोपी राजकुमार ने बताया कि लगभग एक साल पहले शादी की है. फरमान और मेरी पत्नी सबरीना सगी बहनें हैं. फरमान और उनकी पत्नी आलिया के परिवार के बीच सबरीना की अंतरधार्मिक शादी को लेकर विवाद था.

विवाद इतना बढ़ गया कि रविवार रात को गली में खेल रहे बच्चों और अन्य के सामने ही राजकुमार उर्फ ​​भोला और मुस्तकीम ने फरमान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पूछताछ से पता चला कि आरोपी व्यक्तियों की कुछ दिनों के बाद नेपाल भागने की योजना थी.

WATCH LIVE TV 

 

Trending news