Delhi Weather News: 12 साल बाद सबसे ठंडा दिन रहा 10 दिसंबर, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2004400

Delhi Weather News: 12 साल बाद सबसे ठंडा दिन रहा 10 दिसंबर, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी

दिल्ली एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. कल यानी रविवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. वहीं अधिकतम तापमान पिछले 12 साल के दौरान सबसे कम 23.4 डिग्री रहा. दिल्ली एनसीआर में पारा गिरने का सिलसिला जारी रहने वाला है.

Delhi Weather News: 12 साल बाद सबसे ठंडा दिन रहा 10 दिसंबर, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी

Delhi Weather News: दिल्ली एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. कल यानी रविवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. वहीं अधिकतम तापमान पिछले 12 साल के दौरान सबसे कम 23.4 डिग्री रहा. दिल्ली एनसीआर में पारा गिरने का सिलसिला जारी रहने वाला है. IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में रात के समय तापमान में और ज्यादा कमी की संभावना है. साथ ही दिन में भी तापमान में गिरावट हो सकती है.

20 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बता दें कि 2011 में 10 दिसंबर को दिन का सबसे कम तापमान यानी 23 डिग्री दर्ज किया गया था. उसके बाद कल सबसे ठंडा दिन रहा है. भारत मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में 20 दिसंबर के बाद से दिन में कंपकंपी महसूस हो सकती है.

वहीं बात करें सोमवार की तो भारत मौसम विभाग के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम और इस मौसम अब तक का सबसे कम तापमान है, जबकि अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. 

बढ़ती के ठंड के साथ दिल्ली की हवा भी जहरीली होती जा रही है. आज यानी सोमवार सुबह दिल्ली में 407 AQI दर्ज किया गया, जोकि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं बात करें NCR की तो ग्रेटर नोएडा में 396 AQI दर्ज किया गया है.

बता दें कि शून्य और 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच को संतोषजनक, 101 और 200 के बीच को मध्यम, 201 और 300 के बीच को खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर अति गंभीर माना जाता है.