Delhi Weather: बारिश के साथ होगी फरवरी की शुरुआत, आज फिर छाया घना कोहरा, जानें कैसा रहेगा दिल्ली में अगले 48 घंटे मौसम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2087069

Delhi Weather: बारिश के साथ होगी फरवरी की शुरुआत, आज फिर छाया घना कोहरा, जानें कैसा रहेगा दिल्ली में अगले 48 घंटे मौसम

Delhi Weatherमौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी महीने की शुरुआत बारिश के साथ होने वाली है. IMD ने 3 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई है. पश्चिमी विभोक्ष के एक्टिव होने के कारण मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.

Delhi Weather: बारिश के साथ होगी फरवरी की शुरुआत, आज फिर छाया घना कोहरा, जानें कैसा रहेगा दिल्ली में अगले 48 घंटे मौसम

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे दृश्यता में दिक्कत हुई. हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने यात्रियों के लिए भी चुनौतियां बढ़ा दी हैं. उसी के मद्देनजर, दिल्ली हवाई अड्डे ने बुधवार को एक यात्री सलाह जारी की, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहेगा, जो उड़ानें सीएटी III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है.

लाल किला क्षेत्र के एक निवासी ने बताया कि लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बसें देर से चल रही हैं और कुछ हिस्सों में, ठंड के मौसम के कारण सार्वजनिक वाहन भी उपलब्ध नहीं हैं. एक दुकानदार ने बताया कि हम खुद को सर्दी से बचाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं और यह ठंड फरवरी तक जारी रहेगी. घने कोहरे के कारण ग्राहक दुकान पर आने से बच रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति देखी गई थी. जब राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता पर काफी असर पड़ा और उड़ान और ट्रेन सेवाएं अस्त-व्यस्त हो गईं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में बताया गया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया है. इस बीच, मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन भी बाधित हुआ है.

1 से 30 जनवरी तक औसत अधिकतम तापमान 13 वर्षों में सबसे कम

दिल्ली में इस महीने 30 जनवरी तक औसत अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 13 वर्षों में सबसे कम है.  मंगलवार तक के आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में औसत न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 13 वर्षों में दूसरी बार सबसे कम रहा. दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह कोहरा छाया रहा और सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई. आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 30 जनवरी के दौरान दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 13 वर्षों में सबसे कम है. जनवरी 2012 में पूरे महीने का औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.7 डिग्री सेल्सियस और 7.5 डिग्री रहा था जबकि जनवरी 2013 में यह क्रमश 19 डिग्री और 6.1 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम कार्यालय ने बुधवार को अधिकांश स्थानों पर घने कोहरे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश 10 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में बीते मंगलवार रात 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

घने कोहरे की चपेट में दिल्ली- NCR

आपको बता दें कि आज दिल्ली- NCR घने कोहरे की चपेट में है. इसी के साथ उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य रही. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना जताई है, जिसकी वजह से सड़क, रेल और वायु यातायात प्रभावित हो सकती है. बता दें कि कई घंटों से रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, वन्दे भारत से लेकर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी बाधित है. स्टेशन पर ऑटो, टैक्सी ड्राइवर्स को भी सवारी नहीं मिल रही है.

दिल्ली में सर्दी का सितम

राजधानी में सर्दी का सितम जनवरी के पहले दिन से ही जारी है. लगातार हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी में शुरुआती दिनों में तो कम ही कोहरे देखने को मिला, लेकिन जनवरी के अंतिम दिन यानी बुधवार को सुबह से ही जबरदस्त कोहरा देखने को मिला. वेस्ट दिल्ली के हर एक इलाके में चाहे कॉलोनी हो या फिर मुख्य सड़क हर जगह धुंध की चादर दिख रही है. इस जबरदस्त धुंध के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 8 बजे के करीब भी धुंध की वजह से ऐसा लग रहा है जैसे सुबह के 6 बजे हो.

मौसम विभाग ने जनवरी के पूरे महीने में बारिश होने की संभावना जताई थी, लेकिन बारिश ने दस्तक नहीं दी. मगर फरवरी महीने की शुरुआत बारिश के साथ होने वाली है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 3 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई है. पश्चिमी विभोक्ष के एक्टिव होने के कारण मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.

(इनपुटः असाइमेंट, राजेश कुमार शर्मा)