Delhi Weather: निकलेगी धूप या घने कोहरे में छुपी रहेगी दिल्ली? 110 उड़ानें और 25 ट्रेनें प्रभावित, विजिबिलिटी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2031963

Delhi Weather: निकलेगी धूप या घने कोहरे में छुपी रहेगी दिल्ली? 110 उड़ानें और 25 ट्रेनें प्रभावित, विजिबिलिटी

Delhi Weather: घना कोहरे की वजह से हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इसी के साथ दिल्ली की ओर जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण आने वाले दिनों उड़ानें रद्द हो सकती हैं. खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर दो उड़ानों के रूट परिवर्तित किए गए.

Delhi Weather: निकलेगी धूप या घने कोहरे में छुपी रहेगी दिल्ली? 110 उड़ानें और 25 ट्रेनें प्रभावित, विजिबिलिटी

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में कपकपाती ठंड के साथ धुंध ने लोगों की परेशानियों को दोगुना बढ़ा दिया है. कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. क्योंकि, कोहरे की वजह से सड़क पर दूर-दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. लोग धुंध की वजह से खासतौर से रात के समय घर से निकलने से बच रहे हैं, जिसका असर ऑटो चालकों के रोजगार पर पड़ रहा है.

ऑटो चालकों ने बताया कि ठंड में वैसे भी रात के समय उन्हें सवारी कम मिलती थी, लेकिन अब इस धुंध ने उनका कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया है, रातभर इंतजार करने के बाद भी उन्हें बड़ी मुश्किल से सवारी मिल पाती है. ऑटो स्टैंड पर भी सवारी के इंतजार में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उन्हें इस ठंड में अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. किसी तरीके से अपने आपको इस ठंड से बचाते हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली में छाई कोहरे की चादर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में जारी किया गया रेड अलर्ट

दिल्ली की सड़कों पर छाया कोहरे

कोहरे ने पूरी दिल्ली को अपने आगोश में ले लिया है. दो दिनों से दिल्ली में शाम के 6 से 7 बजे के आसपास से ही कोहरा पढ़ना शुरू हो जाता है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर और हरियाणा-पंजाब के अंदर गाड़ियां के आने-जाने का सिलसिला लगाता जारी रहता है. मगर इन दिनों बॉर्डर पर गाड़ी को साइड में खड़ी करने को मजबूर है ड्राइवर तो रात को जैसे टेंपरेचर डाउन होगा दिल्ली के अंदर और ज्यादा सर्दी शुरू हो जाएगी.

दिल्ली में दृश्यता बेहत कम

राजधानी में बीते गुरुवार को प्रदूषण में एक बार फिर से तेजी से उछाल देखने को मिला. दिल्ली में आज का औसत एक्यूआई 386 तक पहुंच गया. ये गंभीर श्रेणी में आता है. लगातार प्रदूषण के ग्राफ में एक बार फिर से इजाफा होता देखा जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के मुताबिक, आज सुबह प्रदूषण का स्तर 386 के आस पास दर्ज किया गया है.

दिल्ली ओवरऑल 386

आनंद विहार 464

लोधी रोड 339

एयरपोर्ट T3 382

पूसा 392

नोएडा 390

ग्रेटर नोएडा 380

गाजियाबाद 364

गुरुग्राम 290

फरीदाबाद 337

इसके बाद अगले दो दिन भी हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रहेगी. इसलिए प्रदूषण से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बने रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आस पास रहेगा. घने कोहरे को लेकर आज मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में येलो अलर्ट. आने वाले कल कई जगहों पर फॉग का येलो अलर्ट है.

कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई उड़ाने प्रभावित

घना कोहरे की वजह से हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इसी के साथ उत्तर रेलवे ने कहा कि दिल्ली की ओर जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोहरे के कारण रेलगाड़ियां अपने निर्धारित वक्त से देरी से चल रही हैं. उड़ानों के परिचालन में भी विलंब हो सकता है या उड़ानें रद्द हो सकती हैं. खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर दो उड़ानों के रूट परिवर्तित किए गए.

(इनपुटः राकेश कुमार, निरज शर्मा, असाइमेंट)