Delhi Water Crisis: अनिल विज ने दिल्ली में पानी की किल्लत के लिए AAP को ठहराया जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2297713

Delhi Water Crisis: अनिल विज ने दिल्ली में पानी की किल्लत के लिए AAP को ठहराया जिम्मेदार

Delhi Water Crisis: अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार दिल्ली को पूरा पानी दे रहा है. दिल्ली की AAP सरकार ने न तो पाइप लीकेज की ओर ध्यान दिया है और न ही सप्लाई पाइप की साफ सफाई पर

Delhi Water Crisis: अनिल विज ने दिल्ली में पानी की किल्लत के लिए AAP को ठहराया जिम्मेदार

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से भीषण जल संकट देखने को मिल रहा है. वहीं दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर BJP को दोषी ठहरा रही है. आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच अब हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने AAP पर निशाना साधा है. AAP नेता संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से का पूरा पानी दे रहा है. इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार को हरियाणा के हिस्से का SYL का पानी देने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. 

पंजाब से पानी देने की मांग
हाल ही में AAP नेता संजय सिंह ने दिल्ली के जल संकट को भाजपा द्वारा प्रयोजित बताया, जिस पर पलटवार करते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि AAP का दूसरों पर दोषारोपण करके राजनीति करने का फॉर्मूला अब फेल हो गया है. हरियाणा सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार दिल्ली को पूरा पानी दे रहा है. दिल्ली की AAP सरकार ने न तो पाइप लीकेज की ओर ध्यान दिया है और न ही सप्लाई पाइप की साफ सफाई पर. इस दौरान विज ने पंजाब की AAP सरकार पर भी निशाना साधा और उनसे हरियाणा के हिस्से का SYL का पानी देने की मांग की. विज ने कहा कि हमारे किसानों के खेत प्यासे हैं. धान की बिजाई का समय है, सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंजाब की AAP सरकार क्यों नहीं मानती.

AAP पर तंज
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं 30 जून को अरविंद केजरीवाल की पत्नी चरखी दादरी में एक रैली करने वाली हैं, जिसे लेकर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसा. विज ने कहा कि विधानसभा चुनाव में AAP को नोटा से भी कम वोट मिलेंगे. लोकसभा चुनाव में पंजाब में, हरियाणा के कुरुक्षेत्र और दिल्ली से लोग AAP की दुर्गति को देख चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Haryana: फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक दल करेगा राज्यपाल से मुलाकात

सरकार बहुमत में
20 जून को हरियाणा के कांग्रेस नेता गवर्नर से मिलने वाले है. इस दौरान हरियाणा विधानसभा को भंग करने की मांग की जा सकती है. इस पर विज ने कहा कि सभी पार्टियां पॉलिटिकल एक्टिविटीज करती रहती हैं. हरियाणा सरकार बहुमत में है. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड की सीट छोड़ने का फैसला लिया है.अब वायनाड की सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी, जिस पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ये वायनाड के लोगो के साथ धोखा है. लोगो ने उन्हें चुना और उन्होंने लोगों को रिजेक्ट किया. ये बहन भाई की कंपनी है, खुद ही टिकट देते हैं और खुद ही लेते हैं. 

Input- Aman Kapoor