Delhi-NCR में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है, शहर के कई हिस्सों में बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है.
Trending Photos
Delhi Traffic Advisory: Delhi-NCR और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लोगों से कुछ रास्तों पर जानें से बचने की सलाह दी है.
#WATCH | Delhi: Traffic snarls in the national capital after incessant rain pic.twitter.com/uGiJJDgIUk
— ANI (@ANI) September 23, 2022
Delhi-NCR में बारिश से सड़कों पर जाम, गुरुग्राम में WFH तो वहीं नोएडा में स्कूल बंद
इन रास्तों पर जलभराव
1. शांति वन से हनुमान मंदिर कैरिजवे पर हनुमान सेतु के पास.
2. लिबासपुर अंडरपास
3. महारानी बाग तैमूर नगर कट
3. CDR चौक, महरौली गुरुग्राम की ओर
4. वसंत कुंज की ओर अंधेरिया मोड.
5. निजामुद्दीन पुल के नीचे.
6. पेट्रोल पंप के पास सिंघू बॉर्डर.
7. MB रोड, सैनिक फार्म कैरिजवे की ओर
Traffic Alert
Waterlogging has been observed on the following place:-
1.Near Hanuman Setu on Shanti van to Hanuman Mandir Carriageway.
2.Libaspur underpass.
3. Maharani Bagh Taimur Nagar cut.
3. CDR Chowk, Mehrauli towards Gurugram.
4. Andheria Mode towards Vasant Kunj.— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 23, 2022
इन रास्तों पर भी जाम जैसे हालात
आउटर रिंग रोड
डिफेंस कालोनी
आरके पुरम
महिपालपुर
वायुसेनाबाद
संगम विहार
अधचिनी
लाजपत नगर
सीआर पार्क
सावित्री सिनेमा रोड
नेहरू प्लेस
हौजखास
शाहपुर जाट
मुनिरका
डिफेंस कालोनी फ्लाइओवर
लोधी फ्लाइओवर
मोदी मिल, महिपालपुर
रजोकरी
वसंत कुंज
कनाट प्लेस
पंचकुईयां रोड
विकास मार्ग
बहादुरशाह जफर मार्ग
रामचरण अग्रवाल चौक
नजफगढ़
ढांसा
छावला
नांगलोई
दिल्ली गेट
आईटीओ चौराहा
धौलाकुआं
नारायणा
मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा Delhi-NCR सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आने वाले 3 दिनों तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा.