Delhi-NCR की इन सड़कों पर भरा पानी, लगा है लंबा जाम, आज यहां जानें से बचें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1363664

Delhi-NCR की इन सड़कों पर भरा पानी, लगा है लंबा जाम, आज यहां जानें से बचें

Delhi-NCR में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है, शहर के कई हिस्सों में बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है.  

Delhi-NCR की इन सड़कों पर भरा पानी, लगा है लंबा जाम, आज यहां जानें से बचें

Delhi Traffic Advisory: Delhi-NCR और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लोगों से कुछ रास्तों पर जानें से बचने की सलाह दी है. 

 

Delhi-NCR में बारिश से सड़कों पर जाम, गुरुग्राम में WFH तो वहीं नोएडा में स्कूल बंद

 

इन रास्तों पर जलभराव
1. शांति वन से हनुमान मंदिर कैरिजवे पर हनुमान सेतु के पास. 
2. लिबासपुर अंडरपास
3. महारानी बाग तैमूर नगर कट
3. CDR चौक, महरौली गुरुग्राम की ओर
4.  वसंत कुंज की ओर अंधेरिया मोड.
5. निजामुद्दीन पुल के नीचे.
6. पेट्रोल पंप के पास सिंघू बॉर्डर.
7. MB रोड,  सैनिक फार्म कैरिजवे की ओर

इन रास्तों पर भी जाम जैसे हालात
आउटर रिंग रोड
डिफेंस कालोनी
आरके पुरम
महिपालपुर
वायुसेनाबाद
संगम विहार
अधचिनी
लाजपत नगर 
सीआर पार्क
सावित्री सिनेमा रोड
नेहरू प्लेस
हौजखास
शाहपुर जाट
 मुनिरका
डिफेंस कालोनी फ्लाइओवर 
लोधी फ्लाइओवर
मोदी मिल, महिपालपुर
रजोकरी
वसंत कुंज
कनाट प्लेस
पंचकुईयां रोड
विकास मार्ग
बहादुरशाह जफर मार्ग
रामचरण अग्रवाल चौक
नजफगढ़
ढांसा
छावला
नांगलोई
दिल्ली गेट
आईटीओ चौराहा
धौलाकुआं
नारायणा

मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा Delhi-NCR सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आने वाले 3 दिनों तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 

 

Trending news