Delhi Crime: टैक्सी स्टैंड पर गाड़ी से चोरी करने से रोकने पर मारी गोली, गंभीर हालत में ड्राइवर AIIMS में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2139346

Delhi Crime: टैक्सी स्टैंड पर गाड़ी से चोरी करने से रोकने पर मारी गोली, गंभीर हालत में ड्राइवर AIIMS में भर्ती

Delhi Crime Hindi News: सफदरगंज अस्पताल के टैक्सी स्टैंड में खड़ी गाड़ी में चोरी करने पहुंचे चोर को रोकने पर उसने ड्राइवर के पेट में गोली मारी दी. जिसका एम्स में ऑपरेशन हो चुका है और अब भी AIIMS के आईसीयू में गंभीर हालात में भर्ती है. 

Delhi Crime: टैक्सी स्टैंड पर गाड़ी से चोरी करने से रोकने पर मारी गोली, गंभीर हालत में ड्राइवर AIIMS में भर्ती

Delhi Crime News: दिल्ली के सफदरगंज इन्क्लेव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगने लगें हैं. सफदरगंज अस्पताल के पास की वारदात देर रात की है.

सफदरगंज अस्पताल के पास कई टैक्सी स्टैंड है. जहां रात के समय कई टैक्सियां खड़ी होती है. दो-तीन दिनों से कुछ चोर यहां टैक्सी का शीशा तोड़कर उसमे से महंगा समान चोरी कर चले जा रहे हैं. बीती रात भी यहां कई टैक्सी खड़ी थी. कुछ टैक्सी में ड्राइवर सो रहे थे, तभी एक चोर इलेक्ट्रिक स्कूटी से आया और एक टैक्सी का शीशा तोड़कर समान चुराने लगा. तभी दूसरे टैक्सी में सो रहे ड्राइवर जग गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. 

आवाज सुनकर दूसरे साइड में सो रहे एक ड्राइवर राकेश दौड़कर टूटे हुई टैक्सी के पास पहुंचा और चोर को पकड़ने की कोशिश करने लगा. चोर को लगा कि वो अब पकड़ा जाएगा तो उसने ड्राइवर राकेश के पेट में गोली मारकर वहां से फरार हो गया. गोली लगने के बाद राकेश वहीं गिर गया, जिसे उसके साथियों ने एम्स ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया औऱ पुलिस को घटना की सुचना दी. 

ये भी पढ़ें: धड़ल्ले से हो रहे रेत खनन से फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, नाराज HC ने पुलिस से मांग जवाब

घायल राकेश का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर आइसीयू में शिफ्ट कर दिया है, लेकिन अब भी घायल ड्राइवर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी में भी राकेश को आते हुए देखा गया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है.

अब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. क्योंकि रींग रोड और अस्पताल होने से यहां हर समय चहल पहल रहती है. दो-तीन दिनों से चोरी की वारदात हो रही है तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की.

Input: मुकेश सिंह