Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगा मामले में 11 आरोपी बरी, दिलबर नेगी हत्या मामले में एक पर आरोप तय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1930819

Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगा मामले में 11 आरोपी बरी, दिलबर नेगी हत्या मामले में एक पर आरोप तय

Delhi Riots 2020:  साल 2020 में हुए दिल्ली दंगों के एक केस में दिल्ली की एक कोर्ट ने दिलबर नेगी की मौत के मामले में 11 लोगों को बरी किया है. वहीं 1 व्यक्ति के ऊपर हत्या का आरोप लगा है.

Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगा मामले में 11 आरोपी बरी, दिलबर नेगी हत्या मामले में एक पर आरोप तय

Delhi Riots: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दिल्ली दंगों के मामले में 11 लोगों को बरी किया है. इन पर कथित तौर पर उस भीड़ में शामिल रहने का आरोप था, जिसने 22 वर्षीय युवक दिलबर नेगी की मौत के बाद दुकानों में तोड़फोड़ की थी और एक मिठाई की दुकान में आग लगा दी थी.

11 लोग बरी
कड़कड़डूमा अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने सबूतों और परिस्थितियों की सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद निष्कर्ष निकाला कि 11 आरोपी भीड़ की गतिविधियों के दौरान विभिन्न समय पर मौजूद थे और अन्य दंगा-संबंधी घटनाओं से जुड़े थे, लेकिन यह स्थापित नहीं किया जा सका कि वे उस घटना के लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार थे, जिसकी वजह से नेगी की दुखद मौत हुई. हालांकि, इस मामले में एक आरोपी मोहम्मद शाहनवाज के खिलाफ हत्या, दंगा और गैरकानूनी सभा करने के आरोप तय किए गए.

एक आरोपी को मिली सजा
फैसले में कहा गया है, "रात 9 बजे के बाद गोदाम में आग लगाने में आरोपी शानू उर्फ शाहनवाज की संलिप्तता के संबंध में कोई संदेह नहीं है. हालांकि, अन्य आरोपी व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शानू के साथी के रूप में नहीं की गई. यह बताना जरूरी है कि अलग-अलग समय के दंगों के वीडियो में कई आरोपियों की पहचान की गई थी, लेकिन इन दो चश्मदीदों में से किसी ने भी वीडियो के आधार पर उनकी पहचान नहीं की, जिससे यह कहा जा सके कि ये आरोपी भी शानू के साथ आए थे. जहां तक आरोपी शानू का सवाल है, रिकॉर्ड पर मौजूद सबूत उसे दंगाई भीड़ का हिस्सा दिखाते हैं, जो हिंदू समुदायों के लोगों और उनकी संपत्तियों के खिलाफ कृत्यों में शामिल थी, ताकि ऐसी संपत्तियों में तोड़फोड़ और आग लगाई जा सके."

ये भी पढ़ें: Israel vs Hamas: इसराइल का भारत से आग्रह, हमास को घोषित करें आतंकवादी संगठन

कई धाराओं में तय किए गए आरोप
उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 153ए, 302, 436, 450, 149 और 188 के तहत अपराध के लिए आरोप तय किए गए हैं. फैसले में कहा गया, "हालांकि, आपराधिक साजिश के उद्देश्य से अभियोजन पक्ष द्वारा कुछ और दिखाने की जरूरत होती है, यानी ऐसी भीड़ के सदस्यों के बीच किसी विशेष कार्य को करने के लिए पूर्व सहमति दिखाना. यह भी संभव है कि अचानक या तत्काल कॉल पर कोई व्यक्ति भीड़ में शामिल हो जाता है और भीड़ के मकसद के अनुसार किसी भी कार्य में शामिल हो जाता है. इसलिए, आईपीसी की धारा 120-बी या 34 के तहत आरोप के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है."