5 साल तक के बच्चों को कल से दिल्ली के 110 मेट्रो स्टेशनों पर दी जाएगी जिंदगी की दो बूंद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1224920

5 साल तक के बच्चों को कल से दिल्ली के 110 मेट्रो स्टेशनों पर दी जाएगी जिंदगी की दो बूंद

Pulse Polio Programme : डीएमआरसी ने ट्वीट किया-19-24 जून 2022 तक चलने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दिल्ली में 110 सूचीबद्ध मेट्रो स्टेशनों पर पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे. 

5 साल तक के बच्चों को कल से दिल्ली के 110 मेट्रो स्टेशनों पर दी जाएगी जिंदगी की दो बूंद

नई दिल्ली : Pulse Polio Programme : पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कल यानी रविवार को दिल्ली के 110 मेट्रो स्टेशनों पर पाल्स पोलियो बूथ बनाए जाएंगे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

जिन स्टेशनों पर आपके पांच साल के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद दी जाएंगी, उनमें एम्स, आईएनए, ग्रीन पार्क, हौज खास, कुतुब मीनार, जसोला अपोलो, सरिता विहार, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली स्टेशन, मंडी हाउस, राजेंद्र प्लेस आदि शामिल हैं.

डीएमआरसी ने ट्वीट किया-19-24 जून 2022 तक चलने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दिल्ली में 110 सूचीबद्ध मेट्रो स्टेशनों पर पल्स पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे. 

 

अधिकारियों ने बताया कि इन बूथों का संचालन सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड और परिवार कल्याण निदेशालय, दिल्ली सरकार के समन्वय से किया जाएगा.

वर्तमान में डीएमआरसी 390 किलोमीटर से अधिक नेटवर्क के संचालन और रखरखाव को संभाल रहा है, जिसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन सहित 286 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इसे दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक में स्थान दिया गया है.

Trending news