Saket Murder Case: पिटाई से नाराज युवक ने दो साल बाद हत्या कर लिया बदला, तीन आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2563436

Saket Murder Case: पिटाई से नाराज युवक ने दो साल बाद हत्या कर लिया बदला, तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: पुलिस ने 12 दिसंबर को मोनू नाम के युवक का शव बरामद किया था. उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी. हत्या को तीन लोगों मने अंजाम दिया था, जिनमें से दो आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार किया गया. 

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

Crime News Hindi: दिल्ली पुलिस ने साकेत थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर को युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को कालकाजी क्षेत्र , जबकि दो आरोपियों को यूपी के महोबा जिले से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में जब आरोपियों ने  हत्या की वजह बताई तो पुलिस को सारा मामला समझ में आ गया. 

दरअसल 12 दिसंबर 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम को अलसुबह लगभग 3:42 बजे सेक्टर-4, पुष्प विहार स्थित झुग्गी क्षेत्र में एक शव मिलने की सूचना मिली. जब पुलिस वह पहुंची तो वहां एक युवक का शव पड़ा मिला. चेहरे पर चोट के निशान थे और पास में खून से सना हुआ एक पत्थर भी मिला. युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी. तफ्तीश के बाद मृतक की शिनाख्त 21 वर्षीय मोनू थापा के रूप में हुई.

साकेत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के जरिये पुलिस के शक के दायरे में तीन लोग आ गए. जब पुलिस ने उनका पता लगाने की कोशिश की तो वो फरार हो चुके थे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक आरोपी अभिषेक को कालकाजी क्षेत्र से पकड़ लिया, जबकि दो अन्य आरोपी बाबू और सौरव उर्फ पुच्ची यूपी के जिला महोबा से गिरफ्तार किए गए. डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट अचिन गर्ग एडिशनल ने बताया कि अभिषेक (19 वर्ष) और बाबू (22) सेक्टर 7, पुष्प विहार के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा आरोपी सौरव उर्फ पुच्‍ची (20) ब्लॉक 13, दक्षिणपुरी का रहने वाला है. 

पुरानी दुश्मनी का खुलासा
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया है. जांच में सामने आया कि 2022 में मोनू थापा ने बाबू को पीट दिया था, जिसके बाद एक केस भी दर्ज हुआ था. मोनू ने आरोपियों को धमकी दी थी, जिससे नाराज होकर उन्होंने मोनू की हत्या की साजिश रच डाली.

इनपुट: मुकेश सिंह  

ये भी पढ़ें: वॉशरूम में महिला टीचर को स्पाई कैमरे से देखता था प्ले स्कूल का डायरेक्टर, गिरफ्तार