Delhi Traffic Advisory News: इंडिया गठबंधन की 'लोकतंत्र बचाओ रैली' में दिल्ली में भारी जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. रविवार (31 मार्च) को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कई रास्तों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
Trending Photos
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कल इंडिया गठबंधन दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करने के लिए तैयार है. इसमें शामिल होने के लिए संगठन के कई नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. रैली की भी तैयारियां पूरी हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ आयोजित इंडिया गठबंधन की महारैली में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जेएमएम, टीएमसी समेत कई दलों के नेता शिरकत करेंगे.
Traffic Advisory
In view of a political rally at Ramlila Maidan on March 31, 2024, traffic will be affected.
Kindly follow the traffic advisory. #DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/UBozpP2wVA
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 30, 2024
9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई रास्तों पर आवाजाही प्रतिबंधित
इंडिया गठबंधन की इस 'लोकतंत्र बचाओ रैली' में दिल्ली में भारी जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि रविवार (31 मार्च) को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कई रास्तों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. वहीं कई रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा.
31 मार्च को इन रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा
- बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर
- मिंटो रोड से आर/ए कमला मार्केट, हमदर्द चौक तक विवेकानंद मार्ग
- दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक और अजमेरी गेट तक जेएलएन मार्ग
- आर/ए कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक
- वीआईपी गेट के पास चमन लाल मार्ग, गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट तक
ये भी पढे़ं: Delhi News:INDIA Bloc की महारैली में BJP के खिलाफ हुंकार भरेंगे ये नेता, देखें लिस्ट
इन रास्तों पर ट्रैफिक किया जा सकता है डायवर्ट
- राजघाट चौक
- मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग
- मिरार्ड चौक
- पहाड़गंज चौक
- एक बिंदु
- दिल्ली गेट
इसी के साथ पुलिस ने पार्किंग को लेकर एडवायजरी जारी की है. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट और खासतौर पर मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.