Delhi News: फ्लैट में बैठकर दांव लगा रहे थे 16 जुआरी, दिल्ली पुलिस की रेड में सभी पकड़ाए
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2495196

Delhi News: फ्लैट में बैठकर दांव लगा रहे थे 16 जुआरी, दिल्ली पुलिस की रेड में सभी पकड़ाए

Delhi Crime News: दिवाली के दौरान दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज क्षेत्र में एक बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया, जहां 16 जुआरी गिरफ्तार हुए. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापा मारकर 2.2 लाख रुपये की नकदी, प्लास्टिक के सिक्के और ताश के पत्ते बरामद किए.

Delhi News: फ्लैट में बैठकर दांव लगा रहे थे 16 जुआरी, दिल्ली पुलिस की रेड में सभी पकड़ाए

Delhi News: दक्षिण-पश्चिम जिले की वसंत कुंज साउथ पुलिस ने दिवाली के दौरान सक्रिय जुआ रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नई दिल्ली के भवानी कुंज वसंत कुंज इलाके में की गई, जहां फ्लैट नंबर 67 पर छापेमारी में पुलिस ने 2,20,200 रुपये की नगद राशि, 760 प्लास्टिक के सिक्के और ताश के दो पैकेट बरामद किए.

ये भी पढ़ें: JNU: दिवाली से पहले फिर सुलगा JNU, प्रभु श्रीराम और नजीब पर कमेंट से हो गया बखेड़ा

फ्लैट में जुआ खेल रहे लोगों पर कार्रवाई
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जुआ जैसे संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए वसंत कुंज साउथ पुलिस की एक विशेष टीम को हॉटस्पॉट्स की पहचान करने और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए तैनात किया गया था. यह कार्रवाई 29 अक्टूबर को हुई जब भवानी कुंज, वसंत कुंज दक्षिण में जुआ गतिविधियों की गुप्त सूचना मिलने पर एसएचओ अरविंद प्रताप सिंह और एसीपी सत्यजीत सरीन ने एक टीम बनाकर तुरंत छापेमारी की.

ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

16 लोगों को किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि फ्लैट में 16 लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस अब जांच कर रही है कि यह रैकेट कब से चल रहा था और इसमें शामिल लोगों का पूरा नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. पुलिस की इस कार्रवाई को विशेष सराहना मिल रही है, क्योंकि दिल्ली पुलिस इस त्योहार के दौरान किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर है.

INPUT- Sharad Bhardwaj

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!