Delhi News: दिल्लीवालों सावधान! प्रदूषण के बीच इस बीमारी की चपेट में आ रहे लोग, रहें सतर्क
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2525339

Delhi News: दिल्लीवालों सावधान! प्रदूषण के बीच इस बीमारी की चपेट में आ रहे लोग, रहें सतर्क

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी बेहद गंभीर श्रेणी में है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

Delhi News: दिल्लीवालों सावधान! प्रदूषण के बीच इस बीमारी की चपेट में आ रहे लोग, रहें सतर्क

Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी बेहद गंभीर श्रेणी में है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस गंभीर स्थिति के बीच वॉकिंग निमोनिया के मामलों में भी वृद्धि हो रही है, जो कि एक नई चिंता का विषय बन गया है.

वॉकिंग निमोनिया क्या है?
वॉकिंग निमोनिया आमतौर पर माइकोप्लाज्मा निमोनिया नामक बैक्टीरिया के कारण होता है. इसे निमोनिया की तुलना में कम गंभीर माना जाता है, क्योंकि इसमें न तो बेड रेस्ट की आवश्यकता होती है और न ही अस्पताल में भर्ती होने की. इसीलिए इसे वॉकिंग निमोनिया कहा जाता है.

लक्षण और पहचान
वॉकिंग निमोनिया के लक्षणों में बुखार, गले में खराश और खांसी शामिल हैं. इसके अलावा, सांस लेने में भी थोड़ी परेशानी हो सकती है. इस बीमारी का पता सामान्य चेकअप या एक्सरे से लगाया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो यह बैक्टीरिया अन्य लोगों में भी फैल सकता है.

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ध्यान
भीड़भाड़ वाले इलाकों में वॉकिंग निमोनिया के फैलने की संभावना अधिक होती है. ऐसे में बाजारों, स्कूलों और कॉलेजों में जाने वाले बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. घर से निकलने से पहले मास्क पहनना एक अच्छा उपाय हो सकता है.

ये भी पढ़ेंसिसोदिया की जमानत शर्तों में राहत की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा SC, CBI-ED को नोटिस

दिल्ली की वायु गुणवत्ता
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह धुंध छाई रही, और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही, जिसमें एक्यूआई 373 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से नौ में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप)
दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को पहली बार बेहद गंभीर श्रेणी को पार कर गई, जिसके बाद सोमवार सुबह ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत चरण चार के प्रतिबंध लागू किए गए. इनमें निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध, स्कूलों का बंद होना और वाहनों पर सख्त प्रतिबंध शामिल हैं.