Delhi News: इस दीपावली, पटाखों से बनाएं दूरी! गोपाल राय ने की दिल्ली के लोगों से अपील
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2495241

Delhi News: इस दीपावली, पटाखों से बनाएं दूरी! गोपाल राय ने की दिल्ली के लोगों से अपील

Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस दीपावली प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नागरिकों से पटाखे न जलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पटाखे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत के लिए हानिकारक हैं. उन्होंने कहा कि राय ने जागरूकता बढ़ाने के लिए 300 टीमों का गठन करने की योजना बनाई है.

Delhi News: इस दीपावली, पटाखों से बनाएं दूरी! गोपाल राय ने की दिल्ली के लोगों से अपील

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण इस समय पर अपने चरम पर है. इसकी वजह से दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आम लोगों से इस बार प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के लिए पटाखे चलाने से बचने का आग्रह किया है.

'पटाखों से बचें'
उन्होंने इस विषय पर आईएएनएस से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश यह है कि प्रदूषण फैलाने वाले सभी स्रोतों को कम से कम किया जा सके. इस संदर्भ में, पटाखे जलाने को नियंत्रित करने के लिए हम एक अभियान चला रहे हैं. दिल्ली के नागरिकों से हमारी अपील है कि वे दीपावाली को धूमधाम से मनाएं, ढेर सारे दीये जलाएं और मिठाइयां बांटे, लेकिन पटाखों से बचें."

300 टीमें की गई हैं गठित
उन्होंने कहा, "पटाखे हमारे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर असर डालते हैं. हमने इसको लेकर बीते दिनों पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने हमें बताया कि इसके लिए 300 टीमों का गठन किया गया है. मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि वे अधिक से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करें. इस तरह से हम सभी मिलकर जागरूकता बढ़ा सकते हैं. मुझे विश्वास है कि इस सामूहिक प्रयास का सकारात्मक असर पड़ेगा और दिवाली की रात और उसके अगले दिन जो धुएं और प्रदूषण फैलता है, उसे हम कम कर सकेंगे."

ये भी पढ़ें: वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में उत्तरप्रदेश में इस दिन होगा राज्यवापी प्रदर्शन

खतरे में नहीं डालेंगे सेहत
उन्होंने आगे कहा, "हम सभी का मुख्य उद्देश्य इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली वाले अपनी सेहत और जिंदगी को खतरे में नहीं डालेंगे. इसलिए, मेरी सभी से यह अपील है कि दिवाली को उत्साह और धूमधाम से मनाएं, लेकिन, पटाखों से दूरी बनाएं. आपकी सुरक्षा और स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है."

INPUT- IANS

Trending news