Delhi News: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना! 780 बुजुर्गों को लेकर 81वीं ट्रेन दिल्ली से रवाना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1941973

Delhi News: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना! 780 बुजुर्गों को लेकर 81वीं ट्रेन दिल्ली से रवाना

Delhi News: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत गुरुवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 81वीं ट्रेन दिल्ली से द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई. यात्रा से पहले तीर्थयात्रियों से आप के नेताओं ने मुलाकात की और तीर्थ-यात्रियों टिकट व किट सौंपी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका निभा रहे हैं अरविंद केजरीवाल, 

Delhi News: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना! 780 बुजुर्गों को लेकर 81वीं ट्रेन दिल्ली से रवाना

Delhi News: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत गुरुवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 81वीं ट्रेन दिल्ली से द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई. यात्रा से पूर्व सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया. विधायक मदन लाल व दुर्गेश पाठक ने यहां पहुंचकर तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट व किट सौंपा. दुर्गेश पाठक ने कहा कि मैं दिल्ली के सभी बुजुर्गों की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करना चाहूंगा, जो दिल्ली के सभी बुजुर्गों को अपने माता-पिता की तरह मानते है और बीईटीवी की भूमिका निभाते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अबतक दिल्ली से 80 ट्रेनों के माध्यम से 77 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेजा है और उनका वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाए, लेकिन वो बुजुर्गों के लिए तीर्थ-यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे और दिल्ली के हर बुजुर्ग की तीर्थ यात्रा करवाएंगे. इस मौके पर उन्होंने तीर्थ-यात्रियों को उनके यात्रा के लिए मंगलकामनाएं दी और अपील करते हुए कहा कि, यात्रा के दौरान आप सभी अच्छे से दर्शन करें और भगवन श्रीकृष्ण से देश और दिल्ली की तरक्की की कामना जरुर करें.

ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अगले 2 दिन 5वीं कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल

उन्होंने तीर्थ-यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जब द्वारकाधीश पहुंचे तो अपने परिवार के साथ-साथ देश और दिल्लीवालों की सुख समृधि की कामना भी जरूर करें. बता दें कि, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार पिछले दो-तीन वर्षों से अपने बुजुर्गों को देशभर में विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाती है. इसी कड़ी में गुरुवार शाम सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन श्री द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई.

इससे पहले, दिल्ली सरकार की ओर से त्यागराज स्टेडियम में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य तीर्थ यात्रियों को अंतरमन की शांति पाने और आध्यात्मिक यात्रा पर जा रहे साथी यात्रियों के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करना था. विधायक मदन लाल ने कहा कि दिल्लीवासियों का सौभाग्य है कि दिल्ली के हर बुजुर्ग को बेटे के रूप में अरविंद केजरीवाल मिले हैं, जिन्होंने जिम्मेदारी ली है कि मैं दिल्ली के हर बुजुर्ग को तीर्थयात्रा करवाउंगा और वो श्रवण कुमार की भूमिका निभाते हुए अबतक 77,000 से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेज चुके है.

ये भी पढ़ें- Delhi News: गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही दिल्ली की हवा, AIIMS ने दी वॉर्निंग

उल्लेखनीय है कि अपनी इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार यात्रियों को एसी ट्रेन से भेजती है, उनके लिए एसी होटल बुक करवाती है. उन्होंने आगे कहा कि समय से खाने-पीने और दर्शन की व्यवस्था करवाती है और एक भी मौका ऐसा नहीं आने देती जहां बुजुर्गों को किसी भी समस्या का सामना करना पड़े. केजरीवाल सरकार सुनिश्चित करती है कि पूरी यात्रा के दौरान बुजुर्गों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रहे.

इन तीर्थ स्थलों का दर्शन कराती है केजरीवाल सरकार

दिल्ली सरकार रामेश्वरम, द्वारकाधीश, सोमनाथ, जगन्नाथपुरी, बाबा महाकाल, शिरडी में कमलेश्वर, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, माता वैष्णोदेवी, पुष्कर, फतेहपुर सिकरी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, करतारपुर साहिब, मथुरा-वृंदावन और हरिद्वार के दर्शन अपने खर्चे पर करवाती है. पात्र यात्री अपनी मन पसंद यात्रा को चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana Pollution News: तमाम प्रयासों के बावजूद पराली जलाने पर नहीं लग रही रोक, फतेहाबाद में AQI पहुंचा 500 के पार

दिल्ली सरकार तीर्थयात्रियों की पूरी यात्रा का उठाती है खर्च

इन यात्राओं में भाग लेने के लिए सभी तीर्थ यात्रियों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन करना होता है. आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद दिल्ली सरकार इच्छित तीर्थ स्थलों तक उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए वातानुकूलित ट्रेनों की व्यवस्था करती है. दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रियों के उनके घर से रेलवे स्टेशन तक और वापस घर पहुंचाने तक के लिए परिवहन की जिम्मेदारी लेती है. साथ ही, उनके होटल पहुंचने के बाद तीर्थ स्थलों तक और वहां से स्थानीय यात्रा की व्यवस्था भी करती है.

यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को अच्छे होटलों में रहने के साथ भोजन और नाश्ते की व्यवस्था करती है.  इसके अलावा, हर तीर्थयात्री को एक किट दी जाती है, जिसमें बेडशीट, छाता, कंबल, तौलिया और स्नान किट समेत अन्य जरूरी वस्तुएं होती हैं, ताकि उनको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.

अब तक दिल्ली के 77 हजार से अधिक बुजुर्ग कर चुके हैं यात्रा

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 80 ट्रेनों के माध्यम से 77 हजार से अधिक तीर्थयात्री देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं. इसी योजना के तहत गुरुवार को दिल्ली के 780 बुजुर्गों को लेकर 81वीं यात्रा ट्रेन द्वारकाधीश रवाना हुई.

(इनपुटः बलराम पांडे)