मुंडका इलाके में होली खेल रहे दोस्तों में आपसी रंजिश के चलते एक दूसरे को चाकू मारा, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि पांच घायल रूप से घायल हैं
Trending Photos
नई दिल्लीः आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके में होली के दौरान हुए आपसी झगड़े को लेकर दो गुटों में जमकर चाकू बाजी हुई, जिसके चलते दो युवकों की मौत हो गई. जबकि 5 युवक घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक युवकों के नाम सोनू और नवीन है और यह सभी युवक मुंडका इलाके में स्थित एक नमकीन की फैक्ट्री में काम करते थे और होली के दिन सभी इकट्ठा होकर होली खेल रहे थे.
होली खेलने के दौरान सोनू और अभिषेक के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और यह झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि बात हाथापाई और चाकूबाजी पर आ पहुंची गई. जहां मुंडका थाना पुलिस को दोपहर 1:47 पर झगड़े और चाकूबाजी की कॉल मिली. सूचना पाकर मुंडका थाना पुलिस डी-15ए, गली नं. 7, फ्रेंड्स एन्क्लेव मुंडका के मौक़ाएवरदात पर पहुंची. जहां पुलिस जांच में पता चला कि झगड़ा सोनू और बगल की गली नंबर 14 में रहने वाले उसके परिचित अभिषेक के बीच हुआ था.
सोनू अपने दोस्तों के साथ अपने कमरे पर होली की पार्टी कर रहा था. जहां सभी दोस्त खा पीकर डांस कर रहे थे. उसी बीच अभिषेक भी वहां पहुंचा. अभिषेक और सोनू के बीच पुरानी किसी बात को लेकर पहले से तनाव था. हालांकि यह सभी एक दूसरे को जानते थे और होली की पार्टी मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. तभी सोनू और अभिषेक के बीच झगड़ा शुरू हो गया और अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू के साथ मार पिटाई शुरू कर दी, जिसे देख कर सोनू का दोस्त नवीन बीच-बचाव में आया.
ये भी पढ़ेंः होली पर Thar की रफ्तार का कहर, 7 को कुचला, 2 की मौत, 5 घायल
जहां अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू और नवीन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसको देखकर सोनू के दोस्तों ने भी अभिषेक पर हमला किया और उसे भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस आपसी झगड़े में 7 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद सातों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सोनू और नवीन को मृत घोषित कर दिया.
जबकि अभिषेक और एक अन्य गंभीर रूप से घायलों को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. साथ ही तीन अन्य युवकों की हालत स्थिर है और नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल मुंडका थाना पुलिस ने मृतक सोनू और नवीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
(इनपुटः ओपी शुक्ला)