Delhi Metro: जानें क्या है वजीराबाद मेट्रो स्टेशन का नाम, जिसको लेकर उठा विवाद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2598195

Delhi Metro: जानें क्या है वजीराबाद मेट्रो स्टेशन का नाम, जिसको लेकर उठा विवाद

राजधानी दिल्ली में फेस 4 मेट्रो का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ट्रैक पर मेट्रो ट्रायल के रूप में चलाई भी जा रही है. वहीं मेट्रो स्टेशन भी लगभग बनकर तैयार हो गए हैं. मगर वजीराबाद में बने मेट्रो स्टेशन को लेकर अब विवाद होने लगा है.

Delhi Metro: जानें क्या है वजीराबाद मेट्रो स्टेशन का नाम, जिसको लेकर उठा विवाद

Delhi Metro News: राजधानी दिल्ली में फेस 4 मेट्रो का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ट्रैक पर मेट्रो ट्रायल के रूप में चलाई भी जा रही है. वहीं मेट्रो स्टेशन भी लगभग बनकर तैयार हो गए हैं. मगर वजीराबाद में बने मेट्रो स्टेशन को लेकर अब विवाद होने लगा है. विवाद मेट्रो स्टेशन बनाने को लेकर नहीं, बल्कि मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने को लेकर हुआ है. 

वजीराबाद के एंट्री गेट पर बन रहे मेट्रो स्टेशन का नाम जगतपुर गांव रखा गया है. वहीं संगम विहार के एंट्री गेट पर बन रहे मेट्रो स्टेशन का नाम झड़ौदा माजरा रखा गया. जिसके बाद स्थानीय लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं. वहीं अब मेट्रो के नाम बदलने को लेकर भाजपा और कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी करती हुई नजर आ रही है.

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जगतपुर गांव वजीराबाद से करीब 4 किलोमीटर अंदर है और वजीराबाद के मुहाने पर बन रह मेट्रो स्टेशन का नाम जगतपुर गांव रखने से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना भविष्य में करना पड़ेगा. इसलिए इसका नाम तुरंत बदलकर वजीराबाद किया जाए.

ये भी पढ़ें: Haryana News: डल्लेवाल शहीद हुए तो उग्र होगा किसान आंदोलन, फोगाट खाप की चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जनवरी को दिल्ली मेट्रो के चरण-4 का पहले खंड, जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन का उद्घाटन किया और रिठाला-कुंडली कॉरिडोर की आधारशिला रखी, जो रेड लाइन का विस्तार है. दिल्ली मेट्रो चरण 4 कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन के तहत चालू होने वाला पहला स्टेशन है. 

कृष्णा पार्क मेट्रो स्टेशन निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम कॉरिडोर के 2.8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो मैजेंटा लाइन का विस्तार है. 

Input: नसीम अहमद