Delhi Excise Policy: जमानत से पहले सिसोदिया के सामने एक और मुश्किल, CBI के बाद अब ED को मिल सकती है रिमांड?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1602924

Delhi Excise Policy: जमानत से पहले सिसोदिया के सामने एक और मुश्किल, CBI के बाद अब ED को मिल सकती है रिमांड?

Delhi Excise Policy: कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है. वहीं दूसरी तरफ ED कोर्ट में सिसोदिया के रिमांड की मांग करेगी.

Delhi Excise Policy: जमानत से पहले सिसोदिया के सामने एक और मुश्किल, CBI के बाद अब ED को मिल सकती है रिमांड?

Manish Sisodia: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. CBI की गिरफ्तारी के बाद आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसके ठीक एक दिन पहले ED ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. आज ED भी सिसोदिया को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड की मांग करेगी.

गुरुवार को 2 दिनों की पूछताछ के बाद ED ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद ED ने कोर्ट से सिसोदिया की 10 दिनों की रिमांड मांगी है. ED ने बताया कि राऊज एवेन्यू कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया.आज दोपहर 2 बजे सिसोदिया को ED राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी.  

 

तेलंगाना तक पहुंची जांच की आंच
दिल्ली के शराब घोटाला मामले की जांच अब तेलंगाना तक पहुंच चुकी है. तेलगांना के CM केसीआर की बेटी कविता को भी  ED ने 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं इससे पहले 12 दिसंबर 2022 को CBI हैदराबाद में कविता से 7 घंटे पूछताछ कर चुकी है. 

ED की पूछताछ से पहले कविता का प्रदर्शन
ED की पूछताछ के पहले आज कविता दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला आरक्षण बिल के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगी, हालांकि दिल्ली पुलिस ने कविता को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. कविता के इस प्रदर्शन को विपक्षी दलों का साथ मिलता भी नजर आ रहा है, इसमें RJD, SP,  PDP, अकाली दल, TMC, JDU, CPI, NCP, शिवसेना (उद्धव गुट), AAP सहित 17 विपक्षी दल शामिल होंगे.   

शराब घोटाले में कब क्या हुआ

17 अगस्त 2022- CBI ने आबकारी नीति में सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के खिलाफ FIR की.
19 अगस्त 2022-  मनीष सिसोदिया  और AAP के 3 अन्य सदस्यों के आवास पर CBI का छापा.
22 अगस्त 2022- ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.
30 अगस्त 2022- सिसोदिया के PNB बैंक लॉकरों की तलाशी.
27 सितंबर 2022-  AAP प्रवक्ता विजय नायर की गिरफ्तारी.
28 सितंबर 2022- शराब कारोबारी समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी.
10 अक्टूबर 2022- अभिषेक बोनपल्ली की गिरफ्तारी
16 अक्टूबर 2022- मनीष सिसोदिया से पहली बार CBI की 9 घंटे तक पूछताछ. 
25 नवंबर 2022- CBI ने शराब घोटाले में 7 लोगों खिलाफ चार्जशीट पेश की, जिसमें सिसोदिया का नाम नहीं था.
30 नवंबर 2022- अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी. 
14 जनवरी 2023- मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर रेड, कम्प्यूटर जब्त किए गए.
19 फरवरी 2023- CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन बजट की तैयारियों की वजह से वो नहीं पहुंचे.  
26 फरवरी 2023- 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी. 
27 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया. 
28 फरवरी 2023- सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया ने जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. 
28 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया का इस्तीफा.
04 मार्च 2023- सिसोदिया की CBI रिमांड 02 दिन के लिए बढ़ाई गई. 
04 मार्च 2023- सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च तक के लिए टली.
06 मार्च 2023- सिसोदिया को 20 मार्च तक तिहाड़ जेल भेजा गया.
07 मार्च 2023- ED ने सिसोदिया से 6 घंटे तक पूछताछ की.
09 मार्च 2023- ED ने सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. 
10 मार्च 2023- मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई.